रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:पसेरा के साथ चैतोला का भव्य समापन व्यापारियों के खिले चेहरे लोगों ने जमकर की खरीदारी।

पसेरा के साथ चैतोला का भव्य समापन व्यापारियों के खिले चेहरे लोगों ने जमकर की खरीदारी।लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत गुमदेश क्षेत्र में मेला कमेटी अध्यक्ष खुशाल सिंह धोनी के दिशा निर्देश में चल रहे तीन दिनी चैतोला मेले का आज मंगलवार को पसेरा (व्यापारिक मेले) के साथ भव्य समापन किया गया।आज सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ रही ।सर्वप्रथम लोगों ने चमू देवता के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए चमू देवता का आशीर्वाद लिया। उसके बाद पसेरा का भरपूर आनंद लिया।
मेले में बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, पिथौरागढ़ के अलावा स्थानीय व्यापारियों ने दुकानें सजाई हुई थी। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने जमकर खरीदारी करते हुए मेले का भरपूर आनंद उठाया खासकर महिलाओं व बच्चों में मेले को लेकर काफी उत्साह था। अच्छा व्यापार होने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए नजर आए व्यापारियों ने मेले की व्यवस्था के मंदिर कमेटी का आभार जताया। मेला कमेटी अध्यक्ष खुशाल सिंह धोनी ने पसेरा के साथ ही मेले के समापन की घोषणा की कहा अगले वर्ष चैतोला को और भी ज्यादा भव्य रूप से मनाया जाएगा ।
उन्होंने मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन, पुलिस व समस्त सहयोगियों के साथ साथ क्षेत्रीय जनता को धन्यवाद दिया।क्षेत्र के पंडित मदन कलोनी ने बताया चेतोले के अंतिम दिन पसेरा मनाया जाता है ।जहां दूर-दूर क्षेत्र से लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। उन्होंने सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया मालूम हो चेतोला गुमदेश के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला है।