रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट।14 सूत्रीय मांगों को लेकर चंपावत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी।

Laxman Singh Bisht
Sat, Oct 11, 2025
.14 सूत्रीय मांगों को लेकर चंपावत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी।मुख्यमंत्री की विधानसभा चंपावत मे बेस अस्पताल की स्थापना, मंच में राजकीय महाविद्यालय, चंपावत में अलग खेल के मैदान का निर्माण करने समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर चंपावत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी है। धरने के चौथे दिन आज धरना स्थल में विकास समिति के अध्यक्ष बसंत तड़ागी, निर्मला गहतोड़ी,हरेंद्र बोहरा, भूपेंद्र महर,विनोद वर्मा, मोहन बिष्ट, हेतराम, डीसी शर्मा, पीयूष तड़ागी, आयुष तड़ागी, रमेश मनराल,रमेश पुनेठा ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, उनका धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन को लोगों का आपार समर्थन मिल रहा है।