रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:ढोल नगाड़ों के साथ निकला मां भगवती का वायु रथ हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

सुई बिसंग वायुरथ महोत्सव का हुआ भव्य समापन।लोहाघाट के पांच गांव सुई व बीस गांव बिसंग के सहयोग से सुई के आदित्य महादेव मंदिर चल रहे असाड़ी वायु रथ महोत्सव के अंतिम दिन आज आदित्य महादेव मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ मां भगवती की वायु रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों की संख्या में मातृशक्ति व श्रद्धालु मौजूद रहे। वायु रथ में मां भगवती के रूप में शेखर थ्वाल तथा मां भगवती के बेताल के रूप में जगदीश पुजारी विराजमान थे।
आदित्य महादेव मंदिर में देव डांगरो के दुग्ध स्नान के बाद मां भगवती अपने आयुधो व बेतालो के साथ वायु रथ में विराजमान हुई। वायु रथ पऊं , चनकांडे डूंगरी होते हुए देवलागढ़ पहुंचा। जहां से भक्तों ने वायु रथ को बिना रस्सो के मां भगवती के जयकारों के साथ घने जंगलों से होते हुए कढ़ाई खोला की दुर्गम चढ़ाई पार करते हुए बिसंग में प्रवेश किया जहां सड़कों के किनारे खड़े हजारों भक्तों ने मां भगवती पर अक्षत और पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद लिया।
बिसंग के टाक करायत (बुरचौड़ा) में देव डांगरो के दुग्ध स्नान व पूजा अर्चना के बाद वायु रथ को क्रांतेस्वर के दुर्गम रास्ते से वापस आदित्य महादेव मंदिर पहुंचाया गया जहां मां भगवती के आयुधों और गुप्त प्योले को भगवती मंदिर में पूर्ण विधि विधान के साथ रखा गया। इसी के साथ 5 दिन वायु रथ महोत्सव का सकुशल समापन हुआ। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहा। तो वहीं सचिन जोशी, भुवन चौबे , बृजेश महरा सहित सुई बिसंग के युवाओं के द्वारा सहयोग किया गया।