रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :शिक्षकों का पदोन्नति एवं स्थानांतरण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन।

शिक्षकों का पदोन्नति एवं स्थानांतरण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन।
शिक्षकों की हड़ताल से विद्यालयो में पसरा रहा सन्नाटा चरमराई जिले की शिक्षा व्यवस्था।राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारणी के आह्वाहन पर पदोन्नति एवं प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करने एवं स्थानांतरण प्रक्रिया को शुरू करने की तीन सूत्री मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लोहाघाट में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।ब्लॉक अध्यक्ष दीपक अधिकारी की अध्यक्षता एवं ब्लॉक मंत्री गोविंद सिंह मेहता के संचालन में आयोजित धरना प्रदर्शन में
लोहाघाट ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालयों के 180 शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे।धरना प्रदर्शन में जनपदीय अध्यक्ष जगदीश अधिकारी एवं जनपदीय मंत्री प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए दिनांक 27 अगस्त को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय चंपावत में सभी शिक्षकों को सामूहिक अवकाश लेकर उपस्थित रहने के लिए आह्वाहन किया।
धरना प्रदर्शन में ब्लॉक उपाध्यक्ष डॉ सुधाकर जोशी,संरक्षक प्रकाश बोहरा, जनपदीय कोषाध्यक्ष नवीन पांडेय,प्रवक्ता कुंवर प्रथोली,वरिष्ठ शिक्षक श्याम दत्त चौबे,हरीश कलोनी, डॉ हरीश अधिकारी,जीवन कलोनी,प्रयाग दत्त मुरारी,शिवराज तड़ागी ने अपने विचार रखे।जी आई सी लोहाघाट के संगीत शिक्षक हेम पांडेय,ललित मोहन ने प्रेरणादायक गीतों के माध्यम से आंदोलन हेतु शिक्षकों का आह्वाहन किया।
खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट को ज्ञापन देने के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का समापन हुआ। वहीं शिक्षकों की हड़ताल से जिले में लगभग सभी विद्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। जिले की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।अगर जल्द सरकार के द्वारा शिक्षकों की हड़ताल रोकने के लिए उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है। शिक्षक मांगे पूरी न होने तक हड़ताल खत्म करने के मूड में नजर नहीं आ रहे है।धरना प्रदर्शन में बड़ी तादात में महिला शिक्षक मौजूद रही।