रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट विधा0 ने सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के मुद्दे को प्रमुखता से मुख्य सचिव के रखा सामने। जल्द निर्माण की मां
Laxman Singh Bisht
Tue, Dec 2, 2025
लोहाघाट विधा0 ने सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के मुद्दे को प्रमुखता से मुख्य सचिव के रखा सामने। जल्द निर्माण की मांग।
मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव आनंद वर्धन अपने चंपावत दौरे के दौरान चंपावत जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गई। इस दौरान लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के द्वारा मुख्य सचिव के सामने लोहाघाट नगर के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। विधायक अधिकारी ने मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए बताया वर्षों से लोहाघाट नगर की जनता दूसित पेयजल का उपयोग कर रही है। नगर की जनता की प्रमुख समस्या के समाधान के लिए उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लोहाघाट दौरे के दौरान उनके सामने प्रमुखता से रखा गया था ।
जिस पर मुख्यमंत्री के द्वारा योजना निर्माण की घोषणा भी की गई थी। लोहाघाट विधायक अधिकारी ने मुख्य सचिव को बताया तब से मामले में कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है और पेयजल की समस्या नगर में बढ़ते जा रही है। लोहाघाट विधायक ने मुख्य सचिव आनंद वर्धन से जल्द से जल्द लोहाघाट नगर के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग की। इसके अलावा लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के द्वारा बाराकोट क्षेत्र के छात्रों की समस्या को देखते हुए बाराकोट में डिग्री कॉलेज खोलने की भी मांग की गई। इसके अलावा पाटी ब्लॉक की मुख्यमंत्री की घोषणा मुलाकोट कजीन पुरौली सड़क सुधारीकरण की भी मांग की गई।
इसके अलावा पाटी ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी के द्वारा भी मुख्य सचिव को रीठा साहिब में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। जनकांडे जिला पंचायत सदस्य अशोक महरा के द्वारा भी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया। मुख्य सचिव आनंद वर्धन के द्वारा समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करने का आश्वासन लोहाघाट विधायक को दिया गया।