Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:विद्युत कर्मियों को फाल्ट ढूंढने के लिए अब नहीं भटकना पड़ेगा जंगल जंगल लगे फाल्ट पैसेज इंडिकेटर।

Laxman Singh Bisht

Sun, Oct 12, 2025

विद्युत कर्मियों को फाल्ट ढूंढने के लिए अब नहीं भटकना पड़ेगा जंगल जंगल लगे फाल्ट पैसेज इंडिकेटर।पहाड़ों में हिमपात के समय व वर्षा काल में विद्युत लाइनों को काफी नुकसान पहुंचता है और विद्युत व्यवस्था बाधित हो जाती है। विद्युत व्यवस्था सुचारु करने व फाल्ट को ढूंढने के लिए विद्युत कर्मियों को जंगल जंगल व खतरनाक पहाड़ों में फाल्ट को ढूंढना पड़ता है। जिसमें विद्युत कर्मियों का काफी समय बर्बाद होता है तथा खतरा भी बना रहता है। और जनता को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।लेकिन अब विद्युत कर्मियों को फाल्ट ढूंढने के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऊर्जा निगम के द्वारा अब लोहाघाट क्षेत्र में मुख्य विद्युत लाइन में फाल्ट पैसेज इंडिकेटर लगाए जा रहे है। रविवार को ऊर्जा निगम लोहाघाट के अभियंता अशोक कुवर व इलेक्ट्रोलाइट पावर प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के योगेश स्वामी ने बताया अब 33 केवीए की विद्युत लाइन में फाल्ट ढूंढने के लिए फॉल्ट पैसेज इंडिकेटर लगाए जा रहे हैं । उन्होंने बताया जब भी कहीं मुख्य लाइन में हिमपात या वर्षा काल में पेड़ गिरने या अन्य कारणों से फॉल्ट आएगा तो यह लगाए गए इंडिकेटर फाल्ट को ब्लिप कर इंडिकेट करेंगे जिससे विद्युत कर्मियों को फाल्ट का पता जल्द लग जाएगा उन्होंने कहा इन इंडिकेटरों के लगने से विद्युत कर्मियों का काफी समय व ऊर्जा भी बचेगी। उन्होंने कहा फाल्ट इंडिकेटरों को आबादी क्षेत्र में भी लगाया जा रहा है। इंडिकेटरों के ब्लिप करने से जनता भी ऊर्जा निगम को फाल्ट की सूचना दे सकती है रात में भी जल्द फॉल्ट का पता लग जाएगा। उन्होंने कहा इंडिकेटर लगाने का कार्य जारी है जल्द इसे से पूरा कर लिया जाएगा।

जरूरी खबरें