रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:सेवा पुस्तिका ढूंढने के लिए एनएच के अधिशासी अभियंता ने सभी कार्मिकों को अक्षत लाने के दिए अजीबोगरीब निर्देश

सेवा पुस्तिका गुम करने वाले व्यक्ति को ढूंढने के लिए मंदिरों में चढ़ाए जाएंगे अक्षत।
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड एनएच लोहाघाट के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने एक अजीबो गरीब आदेश जारी किया है। उन्होंने सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका गुम होने के चलते एनएच के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दो-दो मुट्ठी अक्षत 17 मई तक मंदिर में डालने के लिए लाने के निर्देश लिखित में जारी किए हैं । अधिशासी अभियंता का यह निर्देश काफी चर्चाओं में है ।निर्देश में लिखा गया है सहायक अभियंता जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका अधिष्ठान सहायक की अलमारी से गुम हो गई है। जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल पाई है अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने अब सहायक पुस्तिका ढूंढने व गुम करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए। देवी देवताओं की सहायता लेने का निर्णय लिया है। जिसके लिए सभी कार्मिकों को मंदिर में डालने के लिए दो-दो मुट्ठी चावल 17 मई तक लाने के निर्देश दिए है कहा अब देवता ही न्याय करेंगे।मामला काफी चर्चाओं में है। अब देखना है कल एनएच के अधिकारी व कर्मचारी आदेशानुसार अक्षत लेकर आते हैं या नही।