Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

बनबसा:सीएम के कार्यक्रम की कवरेज कोजा रहे जिला सूचना अधिकारी व उनकी टीम पर ततैयो का हमला।

बनबसा में 500 करोड़ की आधुनिक लैंड पोर्ट परियोजना से खुलेगा व्यापार और रोजगार का द्वार

लोहाघाट:दीपावली में 2 दिन से अंधेरे में डूबा ईडाकोट ट्रान्सफार्मर फूकने से गाँव की बिजली आपूर्ति बंद।

लोहाघाट:पति ने पत्नी को होटल में अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हंगामा।

लोहाघाट:मडलक भगवती मंदिर में मचपीपल बगोटी से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मां भगवती के डोले। हजारों श्रद्धालुओं ने लि

: लोहाघाट:भारी बारिश से चोमैल में आवासीय भवन हुआ क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचा परिवार

Laxman Singh Bisht

Sun, Jul 9, 2023
चोमैल में आवासीय भवन हुआ क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचा परिवार नहीं पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारी परिवार की सुध लेने चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के चोमेल में एक जानलेवा हादसा होने से बाल-बाल बच गया भारी बारिश के चलते शनिवार देर रात लगभग 12:00 बजे के आसपास ग्रामीण हयादराम के आवासीय भवन की एक तरफ की दीवार धराशाई हो गई उस समय हयादराम अपने आवासीय भवन में अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ सो रहा था दीवार गिरने की आवाज सुनकर हयात राम ने अपने परिवार के साथ किसी तरह भागकर जान बचाई और अपने पड़ोसी के घर में शरण ली रविवार को चामी के ग्राम प्रधान प्रकाश महर ने जानकारी देते हुए बताया कि हयादराम के परिवार को चोमैल के पंचायत घर में रखा गया है उनके व अन्य ग्रामीणों के द्वारा हयाद राम के परिवार की खाने पीने की व्यवस्था करी जा रही है उन्होंने कहा कि हयादराम की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है वहीं इस घटना के बाद राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही सामने नजर आई सूचना देने के बाद भी राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी अभी तक मौका मुआयना तक करने तक नहीं आया ना ही हयाद राम के परिवार की सुध ली गई है जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है महर ने बताया इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास से बन रहे संजय राम के मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है वही भवन स्वामी हयादराम ने प्रशासन से उन्हें जल्द से जल्द मकान देने की गुहार लगाई है भवन छतिग्रस्त होने से हयादराम के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है उन्हें अपने मवेशियों को भी दूसरों की गौशाला में बांधना पढ़ रहा है तथा खुद परिवार सहित पंचायत घर में शरण ली हुई है प्रशासन ने संज्ञान लेना चाहिए

जरूरी खबरें