: लोहाघाट:31 मार्च को उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल का मायावती आश्रम दौरा आश्रम की 125 वी वर्षगांठ कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि

31 मार्च को उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल का मायावती आश्रम दौरा आश्रम की 125 वी वर्षगांठ कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि
लोहाघाट के प्रसिद्ध अद्वैत आश्रम मायावती की 31 मार्च को 125 वी वर्षगांठ है इस अवसर पर आश्रम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए आश्रम में जोरदार तैयारी चल रही है मंगलवार को आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद महाराज ने बताया 31 मार्च को आश्रम की 125 वी वर्षगांठ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन आश्रम में किया जा रहा है
तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह होंगे तथा विशिष्ट अतिथि स्वामी सुबीरानंद जी महराज महासचिव रामकृष्ण मठ तथा रामकृष्ण मिशन बेलूर होंगे उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने की अपील करी है आश्रम के द्वारा कार्यक्रम कराने की अनुमति ले ली गई है





