रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:होमगार्ड ने दिया ईमानदारी का परिचय बुजुर्ग का लौटाया खोया हुआ पर्स

होमगार्ड ने दिया ईमानदारी का परिचय बुजुर्ग का लौटाया खोया हुआ पर्स
लोहाघाट थाने में तैनात होमगार्ड कपिल कुमार को आज ड्यूटी को आते वक्त चांदमारी रोड पर एक पर्स पड़ा हुआ मिला जिसमें 2530 रुपए, आधार कार्ड व पैन कार्ड ,आयुष्मान कार्ड व वोटर आईडी थी ।होमगार्ड कपिल कुमार द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए थाने के अन्य कर्मियों की मदद से पर्स स्वामी लक्ष्मण सिंह कुंवर पुत्र ज्ञान सिंह कुंवर निवासी रायकोट कुंवर जो अति वृद्ध थे का पता लगाकर उक्त धनराशि व दस्तावेज ग्राम प्रधान रायकोट कुंवर प्रदीप सिंह कुंवर के सुपुर्द किया गया पर्स स्वामी व ग्राम प्रधान रायकोट कुंवर द्वारा होमगार्ड कपिल कुमार व थाना लोहाघाट पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।