रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:मानेश्वर महादेव में 25 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार हुआ संपन्न।हर हर महादेव के नारों से गूंजा देव स्थल

हर हर महादेव के नारों से गूंजा देव स्थलचंपावत जिले के मानस खंड यात्रा के पौराणिक प्रथम पड़ाव मानेश्वर महादेव के मठाधीश स्वामी धर्मराजा नंद पुरी जी की पहल एवं दिशा निर्देश में आज बुधवार को चंपावत जनपद के विभिन्न स्थानों से आए 25 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार वैदिक एवं कुमाऊनी विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। इस पुण्य अवसर के हजारों लोग साक्षी बने । भंडारे के साथ हर हर महादेव का जय घोष किया गया। आचार्य पंडित बसंत उप्रेती के साथ पांच अन्य आचार्य ने समस्त संस्कार मंत्र व हवन पूजन के साथ संपन्न कराए ।इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा मंगल गीत एवं भजन कीर्तन गाकर आयोजन का महत्व एवं आनंद दोगुना कर दिया। इस अवसर पर महिला बाल विकास बाल कल्याण टीम के द्वारा भी अपनी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी ।
इस पुण्य कार्य में मंदिर के बारह गांव की जनता के साथ लोहाघाट एवं चंपावत नगर से भी लोगों ने सहयोग किया। समस्त लोगों के द्वारा इस सराहनीय पहल के लिए मठाधीश स्वामी धर्म राजानंद पुरी जी महाराज को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर खीम सिंह मोनी, हयाद सिंह ,फतेह सिंह, हेम सिंह बोरा, दीपक पांडे, बसंत रस्यारा,नवीन बोरा ,हरि सिंह आदि के द्वारा अपना अमूल्य सहयोग दिया गया।