Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:स्कूल समय में लोहाघाट में 6 मई से वन वे व्यवस्था लागू पुलिस कप्तान ने दिए निर्देश कड़ाई से हो पालन।

Laxman Singh Bisht

Mon, May 5, 2025

सुबह 6:30 से 8:00 दोपहर 12:00 से 2:00 तक नगर में वन वे व्यवस्था लागू खेतीखान चौराहे से मीना बाजार होते हुए गुजरेंगे वाहन ।दो पहिया वाहनों को रहेगी छूट।लोहाघाट नगर की दिनों दिन बिगड़ती यातायात व्यवस्था व स्कूल समय मे लगने वाले जाम से लोगों व स्कूली बच्चों को हो रही दिक्कतें तथा उनकी सुरक्षा को देखते हुए। एसपी चंपावत अजय गणपति ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है ।पुलिस कप्तान ने कल मंगलवार 06 मई से लोहाघाट नगर में स्कूल समय में वन में व्यवस्था लागू करने के आदेश जारी किए हैं तथा यातायात निरीक्षक व थाना प्रभारी लोहाघाट को व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। एसपी चंपावत के निर्देश पर आज यातायात निरीक्षक हयात सिंह ने लोहाघाट नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियो व स्कूल प्रबंधकों ,टेंट स्वामियों के साथ नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारु बनाने के लिए बैठक की तथा सबके सुझाव मांगे। यातायात निरीक्षक व प्रभारी थानाध्यक्ष भुवन कोहली ने बताया कल 6 मई से लोहाघाट नगर में स्कूल खुलने व बंद होते समय सुबह 6:30 बजे से 8:00 तथा दोपहर 12:00 से 2:00 बजे के बीच सभी स्कूल बसों व चौपहिया वाहनों के लिए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जा रही है। बताया सभी चौपहिया वाहन खेतीखान चौराहे से मीना बाजार होते हुए जयंती भवन की ओर चलेंगे। जयंती भवन से कोई भी वाहन मीना बाजार की ओर नहीं चलेगा। बताया वन व्यवस्था से दो पहिया वाहनों को छूट दी गई है। यातायात निरीक्षक ने बताया कोई भी माल वाहक वाहन दोपहर 11:00 से 2:00 बजे के बीच सामान नहीं उतारेगा। इसके अलावा रेड़ी फड़ व्यापारी सफेद पट्टी से बाहर दुकाने नहीं लगाएंगे ।कोई भी वर्कशॉप व वेल्डिंग कारोबारी सड़क में कार्य नहीं करेगा ।यातायात निरीक्षक ने कहा कल से नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा तथा सड़क किनारे और चौराहों में खड़े रहने वाले वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने समस्त लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की ।इस दौरान बैठक में मौजूद सभी लोगों ने सहयोग का आश्वासन दिया।अब देखना है पुलिस प्रशासन कितनी कड़ाई से नियमों का पालन करा पाता है। नगर की जनता ने पुलिस अधीक्षक के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और नियमों का सख्ती से पालन कराने की मांग की। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, अमित शाह, बिक्की ओली, अमित जुकरिया, दीपक जोशी, पूर्व सभासद नवीन नाथ गोस्वामी तथा सभी स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें