Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:कलश यात्रा के साथ फोर्ती मे नवम दिनी शिव महापुराण का शुभारंभ।

Laxman Singh Bisht

Sat, Apr 12, 2025

महिलाओं ने कुमाऊनी परिधानो में सज धज कर निकाली भव्य कलश यात्रालोहाघाट की ग्राम सभा फोर्ती के मानस डेयरी के सिद्ध धाम मे नौ दिनी शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आज प्रातः गणेश पूजन व नवग्रह पूजन के साथ प्राचीन जल स्रोत से कलश में जल भरकर महिलाओं के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। महिलाओं ने कुमाऊनी परिधानो में सज धज कर सिद्ध मन्दिर से महारुद्र मंदिर से ट्यूदर मंदिर होते हुए सिद्ध मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली ।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण शामिल रहे। आयोजन समिति के मयंक पुनेठा ने बताया कथा वाचक कमल शिव योगी महाराज के द्वारा शिव महापुराण की महिमा का वर्णन किया जाएगा। कथा प्रतिदिन एक बजे से लेकर चार बजे तक सुनाई जाएगी। साथ ही साथ विशेष पूजा अर्चना और भजन कीर्तनों का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया रविवार 20 अप्रैल को हवन भंडारे के साथ कथा का परायण किया जाएगा। आयोजन करा रहे पुनेठा परिवार ने समस्त क्षेत्र के लोगों से शिव महापुराण कथा का पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। शिव महापुराण को लेकर गांव में काफी उत्साह का माहौल है ।सभी ग्रामीणों के द्वारा शिव महापुराण को सफल बनाने के लिए अपना अमूल्य सहयोग दिया जा रहा है। कलश यात्रा में दिनेश पुनेठा ,मयंक पुनेठा, रमेश पुनेठा , सतीश पुनेठा, सचिन पुनेठा,चंद्र शेखर बगोली ,महेश पुनेठा , शेखर पुनेठा,मोहित पुनेठा ,भोलादत्त , विद्यापुनेठा , मंजू पुनेठा, गीता पुनेठा ,ममता मीना पुनेठा, बीना पुनेठा, कविता पुनेठा, दिक्षा मोना सहित कई लोग शामिल रहे।

जरूरी खबरें