Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में भाजपा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें किया याद।

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

लोहाघाट:राजनीति में शालीनता के प्रतीक थे अटल जी -शशांक पाण्डेय

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आईटीबीपी कमांडेंट संजय कुमार राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत।

Laxman Singh Bisht

Sat, Nov 29, 2025

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आईटीबीपी कमांडेंट संजय कुमार राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत।

पुरस्कार देने वाले भी संजय कुमार, पाने वाले भी संजय कुमार—अनोखा संयोग बना चर्चा का विषय।लोहाघाट। इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 36वीं वाहिनी के कमांडेंट संजय कुमार को उनकी 38 वर्षों की विशिष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। अपनी सेवा अवधि में कमांडेंट संजय कुमार ने कठिनतम परिस्थितियों में भी दायित्वों का कुशल निर्वहन करते हुए आईटीबीपी की गरिमा, गौरव और अनुशासन को मजबूती प्रदान की है। उधमपुर में आयोजित आईटीबीपी के 64वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री संजय कुमार ने कमांडेंट संजय कुमार को यह सम्मान प्रदान किया। सम्मान ग्रहण करते हुए कमांडेंट ने गृह राज्य मंत्री तथा समारोह में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।समारोह का अनोखा आकर्षण—चारों तरफ ‘संजय कुमार’ ही संजय कुमार । सम्मान देने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का नाम भी संजय कुमार, सम्मान प्राप्त करने वाले कमांडेंट का नाम भी संजय कुमार, वहीं एक अन्य पुरस्कार *प्राप्तकर्ता डीआईजी भी संजय कुमार, और कार्यक्रम में मौजूद *आईजी भी संजय कुमार थे। इस दुर्लभ संयोग ने पूरे समारोह को अलग ही रंग दे दिया और यह चर्चा का विषय बना रहा कि एक मंच पर “चार-चार संजय कुमार” मौजूद थे। इस अवसर पर आईटीबीपी के महानिदेशक प्रवीण कुमार भी मौजूद थे जिन्होंने इससे पूर्व गृहराज्य मंत्री को पूर्ण पारम्परिक सम्मान देने के साथ उनके द्वारा सम्मानित किए अधिकारी व जवानों को बधाई दी। कहा यह सम्मान आईटीबीपी की महान परम्पराओं, कर्तव्य निष्ठा एवं समाज व राष्ट्र के लिए समर्पण का सम्मान है।

जरूरी खबरें