: लोहाघाट:पीजी कॉलेज लोहाघाट में मेगा इवेंट के तहत कई प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन

पीजी कॉलेज लोहाघाट में मेगा इवेंट के तहत कई प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन
स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट, जिला-चम्पावत में “मेगा इवेंट” के अन्तर्गत संयुक्त रूप में राजनीति विज्ञान परिषद, एवं हिन्दी विभाग/परिषद, अर्थशास्त्र विभाग/परिषद, ईको क्लब, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं स्वीप कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता एवं वृहद् रूप में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम में “मुख्य अथिति” डॉ. किशोर कुमार पुनेठा, (कार्डियोलॉजिस्ट) लोहाघाट एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संगीता गुप्ता, प्राचार्य, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रकाश लखेड़ा एवं डॉ. दिनेश राम, एवं सदस्य डॉ. रुचिर जोशी,एवं डॉ. वंदना चंद रहे l कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत (विवेकानन्द गीत द्वारा) पुष्प गुच्छ भेंट, बैच अलंकरण, गणवेष एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके आरंभ किया गया lकार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. किशोर कुमार पुनेठा (कार्डियोलॉजिस्ट) एवं प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया l
डॉ. प्रकाश लखेड़ा, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा रखी और धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. दिनेश राम विभागाध्यक्ष, हिन्दी, तथा विभिन्न विभागीय प्रतियोगिताओं का संचालन में डॉ. रुचिर जोशी एवं डॉ. वंदना चंद द्वारा किया गया lमुख्य अतिथि डॉ. किशोर कुमार पुनेठा (कार्डियोलॉजिस्ट) ने कहा की महाविद्यालय द्वारा मुझे आमंत्रित करके, मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ यह मेरा परम सौभाग्य है की मुझे स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधन करने का पावन सुअवसर प्राप्त हुआ है l डॉ. पुनेठा ने कहा की इस मेघा इवेंट पर विभिन्न विभागों द्वारा अनेक प्रतियोगिताएँ करवाये गए है जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ. संगीता गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों व प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ l डॉ. पुनेठा ने कहा की विद्यार्थी, छात्र जीवन में अपने चरित्र निर्माण में अपने शिक्षकों का सम्मान एवं अपने विषयों का गहन अध्ययन से ही एक आदर्श विद्यार्थी बन सकता है
और शिक्षा ग्रहण के बाद जब छात्रों का व्यक्तित्व निर्माण हो जाता है तब वह छात्र स्वमं में, अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र की अनमोल धरोहर बन जाता है जिसमें प्राध्यापकों एवं सकारात्मक वातावरण का बहुत बड़ा योगदान होता है साथ ही समाज में किसी न किसी क्षेत्र में वह सफल नागरिक बन जाता है l पहाड़ का युवा मेहनती और ईमानदार होता है इसलिए व्यक्तित्व निर्माण में महाविद्यालयों का बहुत बड़ा योगदान रहता है और वर्तमान समय में महाविद्यालय लोहाघाट के विद्यार्थी शैक्षिक गतिविधियों में सर्वोच्च स्थान में आने के अलावा व्यक्तित्व निर्माण में महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यकलापों में उत्साह और उमंग के साथ प्रतिभाग कर रहे है जिससे महाविद्यालय सकारात्मक वातावरण विकास करने में बहुत बड़ा योगदान दे रहा है l
अध्यक्षता करते हुए डॉ. संगीता गुप्ता, प्राचार्य, ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. किशोर कुमार पुनेठा का आभार व्यक्त किया और कहा की आपने महाविद्यालय का आमंत्रण स्वीकार करके हम सभी को धन्य किया है l डॉ. संगीता गुप्ता ने राजनीति विज्ञान विभाग/परिषद एवं हिन्दी विभाग/परिषद को संयुक्त रूप से प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु बधाई दिया साथ ही स्वीप कार्यक्रम, ईको-क्लब, साम्प्रदायिक सद्भावना एवं अर्थशास्त्र विभाग में प्रतियोगियों में विभिन्न स्थान प्राप्त हेतु सभी छात्रों को हार्द्रिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया l डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा की विभागीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से छात्रों का मनोबल और उत्साह में वृद्धि होती है और साथ ही साथ प्राध्यापकों और विद्यार्थियों में एक बेहतर संवाद स्थापित होता है और भविष्य में नौकरियों के लिए होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी तैयार होता है l
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ. भूप सिंह धामी, डॉ. सोनाली कार्तिकेय, डॉ. स्वाति जोशी, डॉ. सरोज यादव, डॉ. ममता गंगवार, डॉ. रेखा मौनी, एवं शोधार्थी गीता रही l
(प्रथम प्रतियोगिता) क्विज, विषय - भारतीय संविधान* जिसमें प्रथम पुरस्कार- ज्योतिरादित्य राय, द्वितीय पुरस्कार- विक्रम राम एवं तृतीय पुरस्कार- रोहित जोशी तथा दो सांत्वना पुरस्कारों में दीपा राय व दीपांशु जोशी रहे l
(द्वितीय प्रतियोगिता) भाषण, विषय - *स्वस्थ लोकतंत्र के विकास में जागरूक मतदाताओं की भूमिका* जिसमें प्रथम पुरस्कार-हिमानी गहतोड़ी, द्वितीय पुरस्कार-कविता रावत एवं तृतीय पुरस्कार-दीपक जोशी तथा सांत्वना पुरस्कार में कुसुम टम्टा रही l
(तृतीय प्रतियोगिता) *हिन्दी विभाग/परिषद द्वारा “स्वरचित काव्य गोष्ठी” शीर्षक “भ्रष्टाचार” पर प्रतियोगिता करवाई जा रही है l जिसमें प्रथम पुरस्कार-मयंक भट्ट, द्वितीय पुरस्कार-नीतू एवं तृतीय पुरस्कार- मुकेश कुमार तथा दो सांत्वना पुरस्कारों में - राहुल आर्य एवं गरिमा लोहनी रहे l
(चतुर्थ कार्यक्रम) स्वीप कार्यक्रम *Sweep* (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड ईलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्राचार्य, डॉ. संगीता गुप्ता द्वारा स्वस्थ निर्भय एवं बिना किसी भेदभाव करके अधिक से अधिक मतदान हेतु कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र प्रतिभागियों को शपथ दिलाया l
(पंचम कार्यक्रम) महाविद्यालय ईको-क्लब के अंर्तगत संयुक्त रूप में ‘हैजालो’ गैर सरकारी संस्थाना, चम्पावत द्वारा छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया l
(छठा कार्यक्रम) सांम्प्रदायिक सद्भावना के अन्तर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया l
(सातवाँ कार्यक्रम) अर्थशास्त्र विभाग/परिषद मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया l
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. अपराजिता, डॉ. अनिता सिंह, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. स्वाति मेलकानी, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. कमलेश शक्टा, महेश त्रिपाठी, डॉ. नीरज काण्डपाल, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. उमेश आर्या, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. ए.के. द्विवेदी, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. भगत राम लोहिया, डॉ. नम्रता, डॉ. सुनील, डॉ. अनिता टम्टा, डॉ. चंद्रकला, डॉ. मीनाक्षी जोशी, श्री रमेश चंद्र पंत, श्री श्याम भट्ट, श्रीमती चंद्रा जोशी, श्रीमती भावना खर्कवाल, श्री विनोद पटनी, श्री रमेश भट्ट, श्रीमती मीना मेहता, श्री लक्ष्मी जोशी, श्री बृजमोहन जोशी, श्री सुनील राय, श्री रमेश जोशी, श्री राहुल सामंत, श्री रवींद्र कुमार श्री रमेश जोशी एवं मनीष बिष्ट, (छात्र संघ महासचिव) तथा अनेक छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहे l






