Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

: लोहाघाट:बारातियों से भरी मैक्स दुर्घटनाग्रस्त बाराती चोटिल/ पीडब्ल्यूडी का अधूरा नाली निर्माण बना दुर्घटना का कारण/ पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही

Laxman Singh Bisht

Mon, Jan 20, 2025
बारातियों से भरी मैक्स दुर्घटनाग्रस्त बाराती चोटिल पीडब्ल्यूडी का अधूरा नाली निर्माण बना दुर्घटना का कारण पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही रविवार देर रात खेतीखान से मंडलक की ओर जा रही बारातियों से भरी मैक्स लोहाघाट पुल्ला सड़क लोहाघाट के कलीगांव के जात बाबा मंदिर के पास पीडब्ल्यूडी के द्वारा अधूरी छोड़ी गई गई नाली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना में वाहन में सवार बाराती चोटिल हो गए जिन्हें पीछे से आ रहे बारातियों ने वाहन से बाहर निकाला जानकारी के मुताबिक दुर्घटना सामने से आ रहे वाहन को पास देने के दौरान हुई वहीं कलीगांव के पूर्व ग्राम प्रधान नारायण पुजारी ने बताया लगभग एक वर्ष पूर्व पीडब्लूडी लोहाघाट के द्वारा इस स्थान में नाली खोदकर छोड़ दी गई है जिस कारण सड़क सकरी होने से यह दुर्घटना हुई है पुजारी ने दुर्घटना के लिए पीडब्ल्यूडी लोहाघाट को जिम्मेदार बताया पुजारी ने कहा नाली खुदान की वजह से सड़क किनारे तीन फीट गहरी खाई बन चुकी है पीडब्ल्यूडी ने न तो नाली निर्माण कार्य किया और ना ही नालियों को भरा उन्होंने कहा पीडब्ल्यूडी की इस लापरवाही के चलते आए दिन इस स्थान में दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है पास लेने के दौरान कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं पुजारी ने कहा अगर पीडब्ल्यूडी ने नाली निर्माण नहीं करना है तो अधूरी खोदी गई नालियों को पाट दें ताकि दुर्घटनाएं न हो सके पुजारी ने कहा गनीमत रही किसी बाराती को गंभीर चोट नहीं आई उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर पीडब्लूडी लोहाघाट जल्द नाली निर्माण नहीं करता है तो कई गांव के समस्त ग्रामीण आंदोलन के लिए मजबूर होंगे अगर कोई दुर्घटना होती है उसकी पूरी जिम्मेदारी पीडब्लूडी लोहाघाट के अधिकारियों की होगी मालूम हो नाली निर्माण के लिए कलीगांव के ग्रामीण कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं पर पीडब्ल्यूडी के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है लगता है विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है

जरूरी खबरें