रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:रा0प्रा0 विद्यालय पुंडिल के छात्र मयंक सिंह का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल

रा0प्रा0 विद्यालय पुंडिल के छात्र मयंक सिंह का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौलचंपावत जनपद के लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत अति दूरस्थ क्षेत्र रा0प्रा0 विद्यालय पुंडिल में कक्षा 5 में अध्यनरत होनहार छात्र मयंक सिंह पुत्र हुकुम सिंह का जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत में चयन होने पर खुशी का माहौल है ।क्षेत्र के लोगों व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रेनू देवी व सदस्यों ने इसके लिए मयंक की मेहनत व विद्यालय के कार्यरत शिक्षक कैलाश गड़कोटी व शिक्षक विजेंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया है
जिन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से संबंधित छात्र को विद्यालय समय से अतिरिक्त समय निकालकर तैयारी करवा कर सफलता प्राप्त करवाई ।विगत माह खंड शिक्षा अधिकारी लोहाघाट घनश्याम भट्ट के विद्यालय निरीक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित छात्र के संप्राप्ति स्तर की प्रशंसा की गई थी। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों प्रेम सिंह, कुंदन सिंह, ग्राम प्रधान प्रशासक हुकम सिंह ,क्षेत्र पंचायत सदस्य परी कुंवर ने भी दूरस्थ क्षेत्र में संसाधनों के अभाव में भी मयंक सिंह की सफलता पर विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।