Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020- युवाओं के भविष्य को सँवारने में सक्षम - डॉ. सूरी

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 3, 2025

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020- युवाओं के भविष्य को सँवारने में सक्षम - डॉ. सूरी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020-प्राचीन एवं आधुनिक भारत का अद्भुत संगम- प्रोफेसर जोशी l स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020” पर व्याख्यान शृंखलाओं का आयोजन किया गया l

प्रथम व्याख्यान में मुख्य वक्ता प्रो. अरविन्द कुमार जोशी, समाजशास्त्र विभाग, पूर्व प्रोफेसर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी उ. प्र. ने श्रोताओं को बताया कि भारत की नई शिक्षा नीति में प्राचीन भारत की ज्ञान, प्रज्ञा, कला, विज्ञान,साहित्य एवं कौशल का अद्भुत मिश्रण है

द्वितीय व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ. कल्पना पाटनी लखेड़ा, संकाय, शिक्षा शास्त्र, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा बताया कि नई शिक्षा नीति - 2020 में प्राथमिक शिक्षा स्तर पर मेमोराइजिंग, माध्यमिक शिक्षा स्तर पर अंडरस्टिंग एवं उच्च शिक्षा स्तर पर रिफ्लेक्शन का छात्रों के भविष्य के लिए विशेष मार्गदर्शन करने की व्यवस्था पाठ्यक्रम में निहित है l

तृतीय व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ.

अंचलेश कुमार, विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक बताया जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और कार्य में निपुणता से देश की सेवा करने में सहायक सिद्ध रहेगा l

चतुर्थ व्याख्यान में डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अपने प्रारंभिक दौर में अनेक चुनौतियों का सामना कर रही है जैसे नये पाठ्यक्रम को शामिल करना, शोध, पठन एवं शिक्षेणोतर कार्य में शिक्षकों की नियुक्तियां, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, भारतीय भाषाओं में पाठ्यक्रम, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एवं कार्य संस्कृति को विकसित करने के लिए सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं l मुख्य अतिथि डॉ. अलका सूरी, उपाध्यक्ष (महिला) अ.भा.रा.शै. महा. उत्तराखण्ड ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020- युवाओं के भविष्य को सँवारने में सक्षम है और उत्तराखण्ड सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है l कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संगीता गुप्ता प्राचार्य, एवं संचालन डॉ. प्रकाश लखेड़ा द्वारा किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित कुमाऊँ मंडल के छह जिलों में स्थित महाविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें डॉ. लल्लन प्रसाद, डॉ. सविता पांडेय, डॉ. कमलेश सक्टा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. बरखा रौतेला, डॉ. भूप सिंह धामी, डॉ. अनिता टम्टा, डॉ. उमा कांडपाल, डॉ. संजय गंगवार, डॉ. प्रतीक बिष्ट, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. एस. सी. कुशवाला, डॉ. संतोष बोहरा, डॉ. भारती, डॉ. सुनीता गड़कोटी, डॉ. बंदना चंद, डॉ. हर्षी खंडूरी, डॉ. बंदना बंसल, डॉ. हेम दुबे, डॉ. सरस्वती भट्ट, डॉ. राज, डॉ. विनोद नेगी, डॉ. धर्मा शर्मा, डॉ. दीपक पालीवाल, विवेक जोशी, श्रीमती नीलम दानू, ममता पांडेय एवं अनेक विधार्थी उपस्थित रहे l

जरूरी खबरें