Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:पीजी कॉलेज लोहाघाट की एनसीसी कैडेट बबीता रावत का गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली हेतु चयन गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली जिले की पहली महिला कैडेट बनी

Laxman Singh Bisht

Sat, Jan 6, 2024
पीजी कॉलेज लोहाघाट की एनसीसी कैडेट बबीता रावत का गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली हेतु चयन गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली जिले की पहली महिला कैडेट बनी   स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट की एनसीसी कैडेट सार्जेंट बबीता रावत का चयन 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। गणतंत्र दिवस परेड सर्वाधिक प्रतिष्ठित परेड में से एक होती है और जिसमें शामिल होना हर एनसीसी कैडेट का एक सपना होता है और उसे कैडेट बबीता ने कड़ी परीश्रम और लगन से हासिल किया है । 80 यूके बीएन एनसीसी पिथौरागढ़ के चार कैडेट इस वर्ष परेड का हिस्सा होने जा रहे हैं, जिसमें बबीता एक है। वही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि इससे महाविद्यालय का नाम रोशन हुआ है। लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश शक्टा ने बताया कि जनपद चंपावत के लिए यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है जब पहली बार कोई छात्रा जनपद में अध्ययन करते हुए चुनी गई है । गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसमें बबीता रावत पीएम रैली में प्रतिभाग करेंगी। वहीं बबीता के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने पर उनके घर में खुशी का माहौल है बबीता के चयन पर उनके पिता भवान सिंह रावत माता आशा देवी व क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है उनके पिता भवान सिंह रावत ने कहा उन्हें अपनी बेटी पर काफी गर्व है उन्होंने कहा वह लोहाघाट ब्लॉक के दूरस्थ लोजनी क्षेत्र से आते हैं जहां आज तक सड़क की सुविधा तक नहीं है उस क्षेत्र से निकलकर आज उनकी बेटी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बन रही है जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है उन्होंने लोगों से बेटी को पढ़ाने व आगे बढ़ाने की अपील करी है मालूम हो बबीता के पिता वाहन चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं वही बबीता की इस शानदार उपलब्धि पर डा सुमन पांडे, डा प्रकाश लखेड़ा, डा ए के द्विवेदी, डा अर्चना त्रिपाठी, डा रवि सनवाल, डा रुचिर जोशी, श्रीमती चन्द्रा जोशी ,एसयूओ विवेक श्रीवास्तव, यूओ प्रियांशी ढेक, यू ओ रवि मनराल ,किसान नेता मोहन चंद्र पांडे व कायल ग्राम सभा के समस्त ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सभी प्रशिक्षणरत कैडेट्स में भी इस समाचार से जबरदस्त उत्साह है। मालूम हो बबीता पीजी कॉलेज लोहाघाट में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा है तथा मूल रूप से सीमांत लोजनी क्षेत्र से आती है

जरूरी खबरें