रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:एनएसयूआई ने लोहाघाट महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर एडीएम को दिया ज्ञापन।

एनएसयूआई ने लोहाघाट महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर एडीएम को दिया ज्ञापन।लोहाघाट महाविद्यालय विभिन्न समस्याओं को लेकर आज 25 अगस्त सोमवार को एनएसयूआई छात्र संगठन के पदाधिकारियो ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र नेता अजय सिंह बिष्ट के नेतृत्व में डीएम चम्पावत मनीष कुमार की अनुपस्थिति में एडीएम जयवर्धन शर्मा से मुलाकात की तथा उन्हें महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। इस दौरान एनएसयूआई की ओर से स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट की प्रमुख समस्याओं को लेकर पाँच सूत्रीय माँग पत्र प्रस्तुत दिया गया तथा महाविद्यालय की समस्याओं को मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं शिक्षा मंत्री के संज्ञान में लाने का आग्रह किया गया। मामले में एडीएम जयवर्धन शर्मा द्वारा तत्काल समाधान का आश्वसन एनएसयूआई छात्र नेताओं को दिया गया। एनएसयूआईए ने एडीएम को महाविद्यालय की निम्न समस्याओं से अवगत कराया तथा समाधान की मांग की ।
(1) महाविद्यालय में सीटों में वृद्धि: बी.ए. कक्षाओं में न्यूनतम 500 अतिरिक्त सीटों की वृद्धि की जाए
(2.)एम.ए./एम.एससी. कक्षाओं में न्यूनतम 150-150 अतिरिक्त सीटों की वृद्धि की जाए।
(3).रिक्त पदों पर नियुक्ति: विभिन्न संकायों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए।
(4) महिला.छात्रावास का संचालन: नवनिर्मित छात्रावास का संचालन इसी शैक्षणिक सत्र से तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए।
(5).महाविद्यालय को कैंपस का दर्जा: स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय को ‘कैंपस’ का दर्जा प्रदान किया जाए ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा व शोध के बेहतर अवसर मिल सकें। ज्ञापन देने में आयुष गोस्वामी, रचित गोस्वामी, दीपक बगौली, प्रियांशु देव ,करन बिष्ट आदि छात्र नेता मौजूद रहे। मालूम हो लोहाघाट महाविद्यालय मे बीए प्रथम वर्ष में सीटों की कमीक चलते कई छात्र-छात्राए प्रवेश से वंचित हैं।