Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:राजनीति में शालीनता के प्रतीक थे अटल जी -शशांक पाण्डेय

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट: जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्युत विभाग ने हटाए खतरे का सबक बने दो विद्युत पोल ।

Laxman Singh Bisht

Mon, Dec 1, 2025

डीएम के निर्देश पर विद्युत विभाग ने हटाए खतरे का सबब बने दो विद्युत पोल ।

व्यापारियों की मांग का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान।लोहाघाट नगर में जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा खतरे के सबब बने दो विद्युत पोलों को हटा दिया है। लोहाघाट के खड़ी बाजार में व्यापारियों के द्वारा लंबे समय से खतरा बने हुए बिजली के पोल को हटाने की मांग की थी। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल लोहाघाट नगर व क्षेत्र में खतरा बने विद्युत पोलों को हटाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्युत विभाग लोहाघाट के द्वारा खड़ी बाजार व अन्य स्थान पर खतरा बने विद्युत पोल को काटकर हटा दिया गया है। जिस कारण व्यापारियों और लोगों ने राहत की सांस ली । साथ ही जिला अधिकारी चंपावत को समस्या के समाधान के लिए धन्यवाद दिया। हालांकि इस कार्य के दौरान नगर वासियों को विद्युत कटौती का भी सामना करना पड़ा पर समस्या का समाधान हो गया है। मालूम हो डीएम चंपावत मनीष कुमार के द्वारा जन समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। जिसके चलते जनता का भरोसा जिलाधिकारी पर बढ़ते ही जा रहा है। अब लोग कहते नजर आ रहे हैं जिलाधिकारी हो तो ऐसा हो। अब जनता समस्या के समाधान के लिए अन्य अधिकारियों के पास कम जिलाधिकारी के पास ज्यादा जा रही है।

जरूरी खबरें