Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: लोहाघाट:5 घंटे बाद खुला लोहाघाट घाट एनएच भारी मलवा आने से बंद पड़ा था एनएच मुख्य सूचना आयुक्त भी फसे 

Laxman Singh Bisht

Mon, Sep 11, 2023
5 घंटे बाद खुला लोहाघाट घाट एनएच सवेरे 9:00 बजे से बंद पड़ा हुआ था एनएच चम्पावत जिले मे पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद सोमवार सवेरे 9:00 बजे लोहाघाट घाट एनएच में दीप होटल के पास अचानक भारी मलवा आ गया जिस कारण एनएच बुरी तरह बंद हो गया है एनएच बंद होने से सैकड़ो वाहन व यात्री एनएच में फंस गए थे हालांकि एनएच के द्वारा सड़क खोलने के प्रयास युद्ध स्तर में शुरू कर दिए गए थे लेकिन भारी मलवा होने के चलते दोपहर 2:30 बजे एनएच को खोल दिया गया जिसके बाद यात्रियों, वाहन चालकों व प्रशासन ने राहत की सांस ली लोहाघाट तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया एनएच बंद होने से उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा भी पिथौरागढ़ में फंसे हुए हैं इसके अलावा पिथौरागढ़ के एसडीएम व तहसीलदार जो ट्रेनिंग के लिए चंपावत आ रहे थे वह भी फंस गए थे जिन्हें मलबे को पैदल पार करा कर चंपावत भेजा गया है एनएच बंद होने से चंपावत जिले का पिथौरागढ़ जिले से संपर्क कटा हुआ था वही टनकपुर चंपावत एनएच को खोल दिया गया है तथा लोहाघाट आपदा कंट्रोल में दोपहर तक 66आपदा की सूचनाए दर्ज हुई थी तथा पीएमजीएसवाई के 12 संपर्क मार्ग बंद पड़े हुए हैं फिलहाल कही से किसी भी प्रकार की जान माल के नुकसान की कोई सुचना नहीं है आज धूप खिली होने के कारण एनएच खोलने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा एनएच खुलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली

जरूरी खबरें