Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:एक पेड़ मां के नाम के तहत जीआईसी दिगाली चौड़ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 30, 2025

एक पेड़ मां के नाम के तहत जीआईसी दिगाली चौड़ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।

नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से हुई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग नेहरू युवा केंद्र चंपावत के द्वारा आयोजित एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत लोहाघाट ब्लाक के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड में आज 30 अगस्त को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुधाकर जोशी , अध्यापक बृजेश ढेक , नीरजनाथ गोस्वामी, कमलेश जोशी नवीन भट्ट उपस्तिथ रहे। जिन्होंने प्रतिभागियों को पेड़ों व पर्यावरण के महत्त्व के बारे मे बताया और सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के व उनकी रक्षा करने लिए जागरूक किया l प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चंचला द्वितीय स्थान पर मानसी तथा तृतीय स्थान पर खुशी रही।सभी स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से पुरस्कृत किया गया और सभी से पेड़ों को बचाने की अपील की गयी प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेवक ऊषा चौहान की देखरेख में संपन्न की गई।

जरूरी खबरें