रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट: खेतीखान में बाजार के नजदीक गुलदार दिखने से दहशत।
Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 17, 2025
खेतीखान में बाजार के नजदीक गुलदार दिखने से दहशत।
चंपावत जिले के खेतीखान कस्बे में आज शाम लगभग 4:30 बजे के लगभग खेतीखान बाजार से 200 मीटर दूर बने कूड़ा दान के पास गुलदार के दिखने से दहशत फैल गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू देऊ ने बताया इस दौरान वहा से गुजर रहे कुछ लोगों पर गुलदार ने झपटने का प्रयास भी किया पर लोगों के द्वारा हल्ला मचाने के बाद गुलदार वहा से भाग गया। मंडल अध्यक्ष ने कहा बाजार के नजदीक गुलदार के आने से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है।उन्होंने वन विभाग से गुलदार से सुरक्षा देने तथा पिंजरा लगाने की मांग की है।