रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:नालियों में पड़ी जल संस्थान की पाइप लाइने पालिका व जनता के लिए बनी सर दर्द।
Laxman Singh Bisht
Mon, Dec 1, 2025
नालियों में पड़ी जल संस्थान की पाइप लाइने पालिका के लिए बनी सर दर्द।
पाइपलाइन की वजह से नालियां पड़ी बंद सड़कों में बह रहा है पानी पालिकाध्यक्ष ने जताई नाराजगी
लोहाघाट नगर में जल संस्थान की नालियों में पड़ी पाइपलाइने अब पालिका के लिए सर दर्द बन चुकी है। नालियों में पाइप लाइने पड़ी होने के कारण पालिका के पर्यावरण मित्रों को साफ सफाई करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा जल संस्थान के द्वारा पालिका की नालियों व रास्ते में पाइप लाइने बिछा दी गई है। जिस कारण पालिका कर्मियों को साफ सफाई करने में काफी समस्याएं आ रही है और नालियों की सफाई अच्छे से नहीं हो पा रही। जिस कारण नालियां बंद होने से नालियों का गंदा पानी सड़कों में बहता है। उन्होंने कहा कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से नालियों व रास्तों से पाइप लाईने हटाने की मांग की गई पर जल संस्थान के अधिकारियों के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने कहा नालियों में पाइप लाईने पड़ी होने से लोगों के घरों में पाइप लीक होने के कारण दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है।
पालिकाध्यक्ष ने कहा मामले में उनके द्वारा समस्या के समाधान के लिए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा गया है। कहा अगर जल्द इस समस्या का समाधान जल संस्थान के द्वारा जल्द नहीं किया गया तो पालिका जल संस्थान के खिलाफ कड़ा कदम उठाने के लिए बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी जल संस्थान के अधिकारियो की होगी। उन्होंने बताया इस मामले को उनके द्वारा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के सामने भी प्रमुखता से रखा गया है।