रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट पुलिस को दुर्घटना कर भागे स्कूटी सवार की तलाश।

लोहाघाट पुलिस को दुर्घटना कर भागे स्कूटी सवार की तलाश।लोहाघाट पुलिस को एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर फरार होने वाले स्कूटी सवार की तलाश है। कल सोमवार 23 जून को लगभग 12:30 बजे के आसपास लोहाघाट खेतीखान सड़क में कोली ढेक के पास नीले रंग के एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने फोर्ती निवासी नरेंद्र कुमार(48) पुत्र जोगाराम को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल नरेंद्र कुमार को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । दुर्घटना की सूचना लोहाघाट पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस स्कूटी सवार की तलाश में जुटी हुई है पुलिस के द्वारा जगह-जगह के सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरा में दुर्घटना कर भागने वाला संदिग्ध स्कूटी सवार कैद हुआ है। लेकिन स्कूटी का नंबर साफ ना आने के कारण पुलिस को स्कूटी सवार को ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस के द्वारा संदिग्ध स्कूटी सवार की फोटो जगह-जगह सर्कुलेट कर दी गई है । लोहाघाट पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है अगर उक्त संदिग्ध स्कूटी सवार की कोई भी सूचना या पहचान मिले तो लोहाघाट थाने में संपर्क कर सकते हैं।