Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:प्रा0 विद्यालय पऊ के प्रियांशु व प्रभात ने उत्तीर्णे की मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा।

Laxman Singh Bisht

Sat, Dec 13, 2025

उच्च प्रा0 विद्यालय पऊ के प्रियांशु व प्रभात ने उत्तीर्णे की मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा।लोहाघाट के रा0 आदर्श क0 उच्च प्राथमिक विद्यालय पऊ (सुई) के दो होनहार छात्र प्रियांशु पांडे पुत्र पूरन चंद्र पांडे एवं प्रभात चंद्र पुत्र मोहन चंद्र ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति 2025 परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । परीक्षा में प्रियाशु पांडे ने 90 एवं प्रभात चंद्र ने 68 नंबर हासिल किया। प्रियांशु पांडे का लोहाघाट ब्लॉक में तृतीय स्थान है। इस उपलब्धि पर अभिभावकों ने शिक्षकों एवं छात्रों को विशेष बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुशीला चौबे के नेतृत्व में शिक्षक पुष्कर नाथ गोस्वामी ,वंदना जोशी ,गीता जोशी एवं ललित मोहन के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षण एवं पठन पाठन से सभी छात्र-छात्राएं लाभ ले रहे हैं। इससे पूर्व भी शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति में भी विद्यालय के एक छात्र एवं एक छात्रा ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है। अभिभावकों ने विद्यालय के वातावरण को शिक्षण के अनुकूल बताते हुए शिक्षकों की कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार, बबीता , रेखा पांडे ,मोहन चंद्र, माया पांडे, रेखा देवी ,ममता देवी ,लक्ष्मी देवी, रेनू देवी ,मोहन राणा, केदार दत्त चतुर्वेदी आदि ने विद्यालय की उपलब्धि पर शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।

जरूरी खबरें