रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर करेंगी बागधारा दुर्घटना की जांच। पांच लोगों की हुई थी मौत।
एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर करेंगी बागधारा दुर्घटना की जांच। पांच लोगों की हुई थी मौत।
5 दिसंबर 2025 को रात लगभग 3:00 बजे चंपावत जिले की तहसील बाराकोट के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 में बागधारा के पास वाहन संख्या uk04 TB 2074 के अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरने से वाहन में सवार पांच व्यक्तियों की मौत एवं पॉच घायल हो गए थे। इस दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच के जिला मजिस्ट्रेट चंपावत के द्वारा निर्देश दिए गए। दुर्घटना की जांच एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर के द्वारा की जाएगी एसडीएम लोहाघाट नीतू नगर के द्वारा जारी किए गए आदेश में इस दुर्घटना को लेकर दुर्घटना से संबंधित कोई भी व्यक्ति 15 दिसंबर 2025 तक किसी भी कार्य दिवस पर उनके कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दुर्घटना से संबंधित कोई भी सूचना लिखित या मौखिक रूप से देना चाहते हैं वह उनके कार्यालय में उपस्थित होकर दे सकते हैं।