रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:सचिव संस्कृत शिक्षा दीपक कुमार ने लोहाघाट क्षेत्र का किया दौरा।

सचिव संस्कृत शिक्षा दीपक कुमार ने लोहाघाट क्षेत्र का किया दौरा।
अद्वैत आश्रम मायावती,कोली ढेक झील ,ग्रोथ सेंटर व संस्कृत विद्यालय देवीधुरा पहुंचे संस्कृत सचिव। उत्तराखंड सरकार के संस्कृत शिक्षा जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग सचिव उत्तराखंड शासन दीपक कुमार अपने चंपावत दौरे के दौरान आज शुक्रवार को लोहाघाट पहुंचे ।जहां तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी के द्वारा उनकी अगुवाई की गई।इस दौरान संस्कृत सचिव ने अद्वैत आश्रम मायावती कोली ढेक झील, व ग्रोथ सेंटर लोहाघाट को देखा। तथा तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी से जानकारियां ली। तहसीलदार नेगी के द्वारा सचिव दीपक कुमार को लोहाघाट क्षेत्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सचिव दीपक कुमार ने लोहाघाट ग्रोथ सेंटर में बने लोहे के बर्तनों की सराहना करते हुए ग्रोथ सेंटर संचालक अमित कुमार की पीठ थपथपाई तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया।
वही तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी व ग्रोथ सेंटर संचालक अमित कुमार के द्वारा उपहार स्वरूप ग्रोथ सेंटर में बनी लोहे की कढ़ाई सचिव दीपक कुमार को भेंट की गई। इसके बाद वह मां बाराही धाम देवीधूरा पहुंचे जहां उनके द्वारा संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को पूछा। सचिव दीपक कुमार ने कहा आदर्श चंपावत जिले मे अपनी प्राचीन संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार व विस्तार कैसे किया जाए इसकी संभावनाओं को तलाशा जा रहा है।
सचिव दीपक कुमार के द्वारा लोहाघाट व मां बाराही धाम देवीधूरा की खूबसूरती की सराहना की गई।