रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:112 से मदद मांगना वार्डबॉय को पड़ा भारी मदद मांगने से नाराज 112 कर्मियों ने पीटा।स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश ।

स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग।
स्वास्थ्य कर्मियों ने एसपी चंपावत से मदद की लगाई गुहार दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग।पुलिस विभाग ने लोगों की त्वरित मदद के लिए 112 सेवा चलाई हुई है। ताकि लोगों को घटना दुर्घटना में तत्काल पुलिस की मदद मिल सके और मदद मिलती भी है। वही लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के वार्ड बॉय दिनेश कुमार को 112 की मदद लेना भारी पड़ गया। 112 कर्मियों ने दिनेश की मदद करना छोड़ उल्टा उसकी पिटाई कर दी। जिससे दिनेश कुमार के कान में चोटे आई हैं। लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के वार्ड बॉय दिनेश कुमार ने बताया शनिवार की रात लगभग 11:30 बजे रेगांव क्षेत्र से कुछ लोग एक छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल लाए हुए थे। दिनेश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा छात्रा के साथ आए तीन तीमारदारों ने शराब के नशे में उसके साथ अभद्रता व मारपीट करने की कोशिश की गार्ड के द्वारा किसी तरह उनके चंगुल से उसे बचाया गया। दिनेश ने कहा वह ड्यूटी रूम में चला गया जहां से उसने 112 को मदद के लिए फोन किया इसके कुछ देर बाद 112 पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंचे और उनके द्वारा ड्यूटी रूम के दरवाजे को लात मार कर खोला गया तथा बिना उससे कुछ पूछे बिना दोनों पुलिसकर्मी ने तीमारदारों के कहने पर उसकी पिटाई कर दी जिससे उसके कान में गंभीर चोटे लगी है ।दिनेश ने बताया मदद के लिए आए चिकित्सक के साथ भी पुलिसकर्मी ने अभद्रता की दिनेश ने पुलिस कर्मियों पर शराब के नशे में होने के गंभीर आरोप लगाए हैं।दिनेश कुमार ने कहा आज रविवार को उनके द्वारा लोहाघाट थाने में तहरीर दी गई पर थाने में उसकी तहरीर को रिसीव तक नहीं किया गया ।दिनेश ने मामले में डीएम चंपावत, एसपी चंपावत, सीएमओ व चिकित्सा अधीक्षक से मदद की गुहार लगाते हुए आरोपी दोनों पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले मे स्वास्थ्य कर्मियों में नाराजगी के साथ डर का माहौल है उन्होंने कहा अब पुलिस से मदद मांगने पर पिटाई की जा रही है ।स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा अगर वार्ड बॉय की गलती भी थी तो पुलिस कर्मियों ने आन ड्यूटी उसे पीटा क्यों। स्वास्थ्य कर्मियों ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा सरकार के कड़े आदेश है कि पुलिस स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा करें और यहां तो उल्टा मदद मांगने पर उनकी ही पिटाई की जा रही है। लोहाघाट थाने के थाना अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच की जाएगी ।थाना अध्यक्ष ने कहा जब पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे वार्ड बॉय शराब के नशे में था तथा उसके द्वारा पुलिस कर्मियों से अभद्रता की गई ।मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अब मामला क्या था और किसकी गलती थी यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन पुलिस कर्मियों के द्वारा ऑन ड्यूटी वार्ड बॉय पर हाथ उठाना काफी गंभीर मामला है।