Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:भव्य कलश यात्रा के साथ दूधाधारी मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Mon, Apr 29, 2024
भव्य कलश यात्रा के साथ दूधाधारी मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ लोहाघाट ब्लॉक के सीमावर्ती गुंमदेश क्षेत्र के प्रसिद्द दूधाधारी मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है सोमवार को क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज धज कर भव्य कलश यात्रा निकाली गुमदेश के खालगढ़ शिव मंदिर में सुबह पुरोहित संजय पांडे ने पूजा अर्चना संपन्न करवाई जिसके बाद महिलाओं ने दूधाधारी मंदिर से कालिका मंदिर खालगाड़ा भगवती मंदिर से दूधाधारी शिव मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली आयोजन के मुख्य यजमान क्षेत्र के किशोर पांडे रहे वही कथा वाचक योगेश पांडे ने बताया भागवत कथा सुनने से पुण्य लाभ मिलता है उन्होंने कहा जहां पर भागवत कथा होती है वह तीर्थ स्थल कहलाता है उन्होंने कहा जो मनुष्य सच्चे मन से भागवत कथा को सुनता है व बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है वही ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी ने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर भागवत कथा का पुण्य लाभ उठाने की अपील करी है वही सहयोग में मुख्य आयोजक ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी ,मोहित पांडे ,विनोद सिंह, भुवन पांडे ,कमल प्रथोली ,मोहन सिंह धोनी ,मोहित पाठक ,एलडी भट्ट ,हीरा सिंह, हयात सिंह ,अमित रावत ,राहुल बोरा संजय पांडे ,कमल भट्ट आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें