Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:पीजी कॉलेज लोहाघाट में नमामि गंगे के तहत हस्ताक्षर अभियान का हुआ आयोजन

Laxman Singh Bisht

Fri, Mar 28, 2025

पीजी कॉलेज लोहाघाट में नमामि गंगे के तहत हस्ताक्षर अभियान का हुआ आयोजनस्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में नमामि गंगे के तहत स्वच्छता पखवाड़े व जन-जागरूकता व हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पालिथीन व नशा शीर्षक मैं व्याख्यान का आयोजन किया गया।शुक्रवार को प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता की अध्यक्षता तथा डा कमलेश शक्टा के संचालन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द बर्मा के द्वारा महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे जन-जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की व भविष्य में भी जन-जागरूकता कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की,विशिष्ट अतिथि राजू गड़कोटी ने वृक्षारोपण के माध्यम जल व जीवन का महत्व बताया, महाविद्यालय में विधिक साक्षरता से आए बृजेश जोशी व उनकी टीम से आशा गहतोड़ी, शीला तड़ागी, राजीव मुरारी ने कालेज के द्वारा किये कार्यों की सराहना की सार्की टोला वार्ड सभासद आरती देवी ने नमामि गंगे की टीम को वार्ड में आकर जन-जागरूकता रैली निकालने के लिए धन्यवाद दिया, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र पुनेठा ने नमामि गंगे से जुड़कर आगे भी सहयोग के लिए आश्वासन दिया,वार्ड मेम्बर्स ने नमामि गंगे टीम के द्वारा वार्डो में किए कार्यों व जन-जागरूकता अभियान की प्रशंसा की। डॉ उपेन्द्र सिंह चौहान ने नमामि गंगे:नौला संवर्धन एवं संरक्षण अभियान ( लोहाघाट नगर पालिका का एक सूक्ष्म अध्ययन) में पीपीटी के द्वारा अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । जिसमें इस दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया, स्वच्छता जन-जागरूकता के लिए प्राचार्य ने नमामि गंगे की पूरी टीम की सराहना की व सभी वार्डो के सदस्यों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया व उनके सहयोग की प्रशंसा की तथा मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय परिसर में जल संवर्धन के लिए खाली भूमि पर वृक्षारोपण करने की बात कही व सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी नमामि गंगे की टीम से जुड़े रहने को कहा,कचहरी वार्ड से प्रतिनिधि हिमांशु राय ने कचहरी वार्ड में किए गए कार्यों की प्रशंसा की तो वही गोपाल सिंह ने डैंसली में वृक्षारोपण और जल संरक्षण का महत्व बताया। कार्यक्रम में डॉ लता कैड़ा, डॉ उपेन्द्र सिंह चौहान नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ, सुमन पांडेय ने सभी लोगो को नमामि गंगे की टीम को सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया, इस दौरान रमेश चंद्र भट्ट , रमेश चंद्र जोशी व छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक ने कहा नमामि गंगे की पूरी टीम धरातल में कार्य करती है,मनीष बिष्ट ने नमामि गंगे के कार्यों की सराहना की कार्यक्रम में ,निकिता राय ,ज्योति राय ,कविता ,भावना ,नितिन चौबे,दीया, अंकिता , नितिन, अंकित, अंजलि उर्मिला, मनीष, वह एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें