Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:6 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र नेताओं का महाविद्यालय में रात्रि कालीन धरना शुरू।

Laxman Singh Bisht

Wed, Aug 20, 2025

6 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र नेताओं का रात्रि कालीन धरना शुरू।

महाविद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का लगाया आरोप

पिछले 6 दिनों से महाविद्यालय में सीटे बढ़ाने व अन्य मांगों को लेकर कर रहे हैं धरना प्रदर्शन।चंपावत जिले के सबसे बड़े रा0 महाविद्यालय लोहाघाट में पिछले 6 दिनों से अपनी मांगों को लेकर छात्र नेता व छात्र एबीवीपी के बैनर तले एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री विवेक पुजारी व छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर है। पर महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा छात्रों की मांगों की अनदेखी करने पर बुधवार को छात्र नेता भड़क और उन्होंने रात्रि कालीन धरना महाविद्यालय परिसर में शुरू कर दिया है। छात्र नेताओं ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् लोहाघाट व छात्रसंघ द्वारा महाविद्यालय में चल रही मांगो के लिए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। पर उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है ।उन्होंने कहा बुधवार से उनके द्वारा रात्रि कालीन धरना शुरू कर दिया गया है छात्र नेताओं ने चेतावनी दी अगर धरने के दौरान उन्हें कुछ होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रबंधन की होगी। कहा दूर-दूर क्षेत्र से छात्र-छात्राएं यहां शिक्षा ग्रहण करने आते हैं पर उन्हें महाविद्यालय में सीटों की कमी के चलते प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण कई छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है ।कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्र नेताओं ने कहा उनकी प्रमुख मांगेबीए मे 500 सीटो की बढ़ोत्तरी, एमए व एमएससी मे 120 सीटो की बढ़ोत्तरी की जाए। एमए मे शिक्षाशास्त्र /मनोविज्ञान /समाजशास्त्र/इतिहास मे इसी सत्र से एमए की कक्षा संचालित हो,महाविद्यालय मे अध्यापकों के पद बढ़ाया जाए, महाविद्यालय कि लाइब्रेरी में लाइब्रेरीयन की तैनाती की जाए तथा महिला छात्रावास को इसी सत्र से शुरू किया जाये! कहा जब तक मांग पूरी नहीं होगी वह आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे मालूम हो कल भी छात्रों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए कुलपति का पुतला फूंका गया था। रात्रि कालीन धरने में एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री विवेक पुजारी , जिला संयोजक नीरज सगटा , छात्रसंघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक , कोषाध्यक्ष साहिल अधिकारी , गौरव पांडेय, करन सिंह देउपा, शुभम ढेक , मोहित अधिकारी सागर ढेक आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें