Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट: मांगों को लेकर सातवें दिन भी धरने में डटे रहे छात्र नेता। एक रुपए के सिक्के का मांगा सहयोग

Laxman Singh Bisht

Thu, Aug 21, 2025

जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों से आंदोलन को समर्थन देने की अपील एक रुपए का मांगा सहयोग।

महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का लगाया आरोप

महाविद्यालय में सीटे बढ़ाने व अन्य मांगों को लेकर कर रहे हैं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन।रा0महाविद्यालय लोहाघाट में पिछले सात दिनों से अपनी मांगों को लेकर छात्र नेता व छात्र एबीवीपी के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर है। पर महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा छात्रों की मांगों की अनदेखी करने से छात्र नेताओं में काफी आक्रोश है। छात्रों के द्वारा जहां बुधवार रात्रि में मूसलाधार बारिश के बाबजूद महाविद्यालय परिसर में धरना दिया गया था। तो वही आज गुरुवार को एबीवीपी के जिला संयोजक नीरज सग्टा व छात्र संघ कोषाध्यक्ष साहिल अधिकारी के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में धरना दिया गया। छात्र नेताओं ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् लोहाघाट व छात्रसंघ के द्वारा महाविद्यालय में छात्र हितों से संबंधित मांगो के लिए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।पर उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है ।उन्होंने कहा उनके द्वारा रात्रि कालीन धरना शुरू कर दिया गया है। कहा महाविद्यालय में दूर-दूर क्षेत्र से छात्र-छात्राएं यहां शिक्षा ग्रहण करने आते हैं पर उन्हें महाविद्यालय में सीटों की कमी के चलते प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण कई छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है ।कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्र नेताओं ने कहा उनकी प्रमुख मांगेबी0ए मे 500 सीटो की बढ़ोत्तरी, एमए व एमएससी मे 120 सीटो की बढ़ोत्तरी की जाए। एमए मे शिक्षाशास्त्र /मनोविज्ञान /समाजशास्त्र/इतिहास मे इसी सत्र से एमए की कक्षा संचालित हो,महाविद्यालय मे अध्यापकों के पद बढ़ाया जाए, महाविद्यालय कि लाइब्रेरी में लाइब्रेरीयन की तैनाती की जाए तथा महिला छात्रावास को इसी सत्र से शुरू किया जाये! कहा जब तक मांग पूरी नहीं होगी वह आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे कहा आंदोलन को आप उग्र रूप दिया जाएगा। छात्र नेताओं ने नगर के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियों व आम जनता से उनके आंदोलन को समर्थन देने की अपील की है। कहा आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी लोग से धरना स्थल पर आकर छात्रों को एक रुपए का सहयोग करें। कहा यह आंदोलन सिर्फ उनका नहीं है पूरे लोहाघाट क्षेत्र का है वह लोग छात्र हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं।धरने में एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री विवेक पुजारी , जिला संयोजक नीरज सगटा , छात्रसंघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक , कोषाध्यक्ष साहिल अधिकारी , गौरव पांडेय, करन सिंह देउपा, शुभम ढेक , मोहित अधिकारी सागर ढेक आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें