रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट :सामान्य वर्ग के छात्रों को एडमिशन न मिलने से भड़के छात्र कॉलेज गेट में बैठे धरने पर।

सामान्य वर्ग के छात्रों को एडमिशन न मिलने से भड़के छात्र कॉलेज गेट में बैठे धरने पर।
18 अगस्त के बाद मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।लोहाघाट। राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट मे बीए प्रथम वर्ष में सामान्य वर्ग के छात्रों को एडमिशन न मिलने के कारण छात्र नेता व दाखिले से वंचित छात्र भड़क गए है। एबीवीपी के बेनर तले छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक के नेतृत्व में छात्र नेताओ व एडमिशन से वंचित छात्र छात्राएं आज कॉलेज गेट के सामने धरने में बैठ गए तथा विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारे बाजी करते हुए महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की मांग की।छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक व छात्र नेताओं ने कहा पिछले पांच वर्षों से छात्र महाविद्यालय में सीटे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं पर विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा मांगों को अनसुना किया जा रहा है।
जिस कारण दूर-दूर क्षेत्र से महाविद्यालय में एडमिशन लेने आने वाले सामान्य व एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। कहा विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को पढ़ाई के हक से वंचित कर रहा है। छात्र नेताओं ने कहा 18 अगस्त तक वह क्रमिक अनशन करेंगे मांग पूरी न होने पर 18 अगस्त के बाद आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा छात्र किसी भी हद तक जा सकते हैं ।जिसकी पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी ।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता ने कहा महाविद्यालय में जितनी सीटें थी उनमें एडमिशन हो चुके है।कहा एसटी और ओबीसी वर्ग में सीटे खाली है सामान्य व एससी वर्ग की सीटे भर चुकी है पर उस वर्ग में सामान्य व एससी वर्ग के छात्रों को एडमिशन नहीं दिए जा सकते हैं ।प्राचार्य ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन से 440 सीटे बढ़ाने की मांग की गई है अगर सीटें बढ़ती है तो छात्रों को एडमिशन दे दिया जाएगा। फिलहाल मामले में छात्रों में काफी आक्रोश है।
प्रदर्शन करने में जिला संयोजक नीरज सगट्टा, छात्र संघ कोषाध्यक्ष साहिल अधिकारी,राहुल बिष्ट ,कृष्णा पाठक ,आमिर , शुभम ढेक, पांडे , रितेश भट्ट ,नरेश चंद्र ,मीनाक्षी, रेनू ,निर्मला,रोशनी ,सीमा ,दीपा ,नीलम ,कविता ,बोरा ,रविंद्र चंद्र ,राहुल राम ,राहुल सिंह सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रही।