रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:नर्सिंग कॉलेज चंपावत के छात्र-छात्राओं ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक।

Laxman Singh Bisht
Sat, Oct 11, 2025
नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक। लोहाघाट।आज 11 अक्टूबर 2025 को राजकीय नर्सिंग कॉलेज चम्पावत की और से उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट चम्पावत मे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य मे कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा प्रधानाचार्या डॉक्टर राश्मि रावत के दिशा निर्देशों के अनुपालन मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । इस वर्ष का विषय रहा मानवीय आपदाओं में मानसिक स्वास्थ्य ।इस दिन का उद्देश्य लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और तनाव, अवसाद, चिंता जैसी मानसिक बीमारियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच और समझ विकसित करना है। नाटक के माध्यम से नशे का दुष्प्रभाव मानसिक संतुलन को कैसे प्रभावित करता है और उसके क्या परिणाम हो सकते है ।
और उससे कैसे बचा जा सकता है! इसके बारे मे विशेषज्ञों का कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शारीरिक स्वास्थ्य। जरूरत है कि लोग अपने मन की बात साझा करें और मदद लेने से न हिचकें और दूसरों की भावनाओं को समझें।इस मौके पर डॉ अमान, नर्सिंग इंचार्ज श्रीमती मरीना सुख, नर्सिंग ट्यूटर श्रीमती पूर्णिमा कुंवर, एवं नर्सिंग ट्यूटर मोहम्मद शहज़ाद उपस्थित रहे!