Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

लोहाघाट:राजनीति में शालीनता के प्रतीक थे अटल जी -शशांक पाण्डेय

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पीजी कॉलेज लोहाघाट में छात्रों को मिलेगा संसद का जीवंत अनुभव।

Laxman Singh Bisht

Mon, Dec 1, 2025

पीजी कॉलेज लोहाघाट में छात्रों को मिलेगा संसद का जीवंत अनुभव।

राष्ट्रीय युवा सांसद योजना के तहत 01 दिसंबर को दो घंटे चलेगी संसदीय कार्यवाही।लोहाघाट। राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट में आज 01 दिसंबर को छात्रों के लिए एक खास अवसर लेकर आ रहा है। राष्ट्रीय युवा सांसद योजना के तहत कॉलेज में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे की जीवंत संसदीय कार्यवाही का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम छात्रों को वास्तविक संसद के माहौल से रूबरू कराने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित होगा, जिसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण से लेकर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सदन का संचालन, प्रश्नकाल, विभिन्न सदस्यों द्वारा चर्चाएं—सभी पहलुओं का वास्तविक स्वरूप प्रस्तुत किया जाएगा। तैयार सांसदों के रूप में चयनित छात्र-छात्राओं ने भी अपनी भूमिकाओं के लिए गहन तैयारी कर ली है। जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश मंडल ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। यह कार्यक्रम छात्रों को न सिर्फ संसदीय प्रक्रियाओं को समझने का अवसर देगा, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की गहराई को भी जानने का मौका प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए यह अनुभव बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि आने वाले समय में यहीं से भविष्य के जनप्रतिनिधि और नीति-निर्माता तैयार होते हैं। संसदीय परंपराओं और कार्य प्रणाली को नज़दीक से देखने का यह मौका उनके व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।इस खास आयोजन को लेकर कॉलेज में उत्साह का माहौल है और छात्र संसदीय प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए उत्सुक हैं।

जरूरी खबरें