रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:भव्य देवीरथ यात्रा के साथ 5 दिवसीय सतचूली महोत्सव का समापन।मां भगवती व महाकाली के निकले डोले

भव्य देवीरथ यात्रा के साथ 5 दिवसीय सतचूली महोत्सव का समापन।मां भगवती व महाकाली के निकले डोलेलोहाघाट ब्लॉक के खतेड़ा के प्रसिद्ध सतचूली मंदिर में आयोजित 5 दिवसीय देवी महोत्सव का शनिवार को मां महामाया भगवती एवं मां महाकाली की भव्य एवं दिव्य रथ यात्रा निकलने के साथ समापन हो गया।प्रातःकाल मंदिर में मुख्य पुजारी दयानंद चिल्कोटी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न करी।दोपहर बाद देवस्थली खतेडा में देव गद्दी लगाई गई, मां भगवती के देव डांगर दलीप सिंह, कालिका मैया के चंद्रकांत चिल्कोटी एवं अघ्या वीर के देव डांगर नारायण सिंह बोहरा रथ में सवार हुए।रथ के आगे बिल्वा बेताल के देव डांगर रमेश रावत,कालिका वीर लक्ष्मण रावत, गजार के राम सिंह बोहरा,गंगा सिंह रावत ऐड़ी बाबा के पूरन सिंह बोहरा,
कैलपाल फतेह सिंह रावत,सुनील सिंह रावत , कालशन बाबा धन सिंह रावत भक्तों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे।देवी रथ के पीछे महिलाएं वीर रस से ओत प्रोत गीत गाकर रस्सो के सहारे देवी रथों को खींच रहे युवकों का उत्साह बढ़ा रही थी।अपरान्ह 5 बजे बारिश की बूंदों के बीच 3 किलोमीटर की दुर्गम चढ़ाई पार करते हुए देवी रथ मंदिर परिसर में पहुंचा,रथ के मंदिर परिसर में पहुंचते ही पूरा मंदिर परिसर मैया के जयकारों से गूंज उठा,मंदिर परिसर में मौजूद महिलाओं ने देवी रथ पर पुष्प वर्षा की। मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया गया जहां लोगों ने मेले का आनंद लेते हुए जमकर खरीदारी की। महोत्सव कमेटी के द्वारा महोत्सव को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय जनता ,समस्त सहयोगियों व प्रशासन को धन्यवाद दिया गया
यहां महोत्सव समिति संरक्षक डॉ. सुधाकर जोशी,अध्यक्ष महेंद्र बोहरा,उपाध्यक्ष खड्ग सिंह बोहरा,सचिव नाथ सिंह कोषाध्यक्ष नारायण सिंह रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा,तहसीलदार जगदीश नेगी,हरीश सिंह, खिलानंद चिल्कोटी आदि मौजूद रहे।