रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट :दाखिला देने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन 5 वे दिन रहा जारी। कल से होगा उग्र आंदोलन।

शिक्षा पाने के लिए धरना देने को मजबूर छात्र।
मांग पूरी न होने पर कल से होगा छात्रों का उग्र आंदोलन।पूर्व छात्र संघ भी कूदा आंदोलन मे लोहाघाट । चंपावत जिले के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट मे बीए प्रथम वर्ष में सामान्य व एससी वर्ग के छात्रों को एडमिशन न मिलने के कारण छात्र नेता व दाखिले से वंचित छात्र 14 अगस्त से एबीवीपी के बैनर तले छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक के नेतृत्व में कॉलेज गेट के सामने शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे है। आज धरने का पांचवा दिन है इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारे बाजी करते हुए महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की मांग की।छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक व कोषाध्यक्ष साहिल अधिकारी ने कहा ने कहा लंबे समय से महाविद्यालय में सीटे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं पर विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा मांगों को अनसुना किया जा रहा है। जिस कारण दूर-दूर क्षेत्र से महाविद्यालय में एडमिशन लेने आने वाले सामान्य व एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है।
कहा विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को पढ़ाई के हक से वंचित कर रहा है। छात्र नेताओं ने कहा आज 18 अगस्त की शाम चार बजे तक का समय महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया गया है। अगर आज शाम तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो कल 19 अगस्त से छात्र संघ छात्रों को लेकर उग्र आंदोलन करेगा जिसमें कॉलेज बंद सड़कों पर धरना आदि किए जाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। कहा बड़ा दुर्भाग्य है कि आज छात्रों को शिक्षा पाने के लिए भी धरने में बैठना पड़ रहा है ।पूर्व छात्र संघ के द्वारा भी छात्रों के इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता ने कहा महाविद्यालय में जितनी सीटें थी उनमें एडमिशन हो चुके है।कहा एसटी और ओबीसी वर्ग में सीटे खाली है सामान्य व एससी वर्ग की सीटे भर चुकी है पर उस वर्ग में सामान्य व एससी वर्ग के छात्रों को एडमिशन नहीं दिए जा सकते हैं ।
प्राचार्य ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन से सीटे बढ़ाने की मांग की गई है अगर सीटें बढ़ती है तो छात्रों को एडमिशन दे दिया जाएगा। मामले में छात्रों में काफी आक्रोश है। आज शाम 4:00 तक अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो कल से छात्रों का आंदोलन उग्र रूप ले सकता है। छात्र नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता को ज्ञापन सोपा। इस दौरान छात्र नेता नीरज सगटा , सागरढेक व सुमित कुमार ,विपिन सिंह महरा ,युवराज पगरिया, गौरव विश्वकर्मा, कृष्णा पाठक ,सचिन कुमार ,प्रशांत कुलियाल ,आमिर सिद्दीकी ,प्रकाश बिष्ट सहित कई छात्र मौजूद रहे।