Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

लोहाघाट:चाइल्ड हेल्पलाइन ने जीजीआईसी कि छात्राओं को किया जागरूक

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:होली विजडम एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव/शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति।

Laxman Singh Bisht

Sat, Mar 29, 2025

होली विजडम एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सवलोहाघाट की प्रमुख शिक्षण संस्था मुक्ता मेमोरियल होली विजडम एकेडमी मे वार्षिकोत्सव को काफी धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव मे छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान बच्चों का परीक्षा फल भी घोषित किया गया। शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधक मनोज पंत की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉक्टर तिलक राज जोशी ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमवती नंदन बिष्ट ने विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल घोषित करते हुए बतायाकक्षा एक में समृद्धि कार्की, शिवांश गरकोटी प्रथम/ देवाश्री जोशी ,आदित्य पुजारी द्वितीय तथा श्रेयसी जोशी ,यशिका मेहता तृतीय रही/ कक्षा 2 में खुशी मेहरा, हर्षित मेहरा प्रथम, आराध्या गड़कोटी ,अहाना द्वितीय/ आराध्या जोशी, अन्वी तृतीय/कक्षा तीन में विक्रांत सगटा ,शिवम जोशी प्रथम ,गुंजन पंत ,मानस ढेक द्वितीय, ख्याति ढेक ,ऋषभ मेहरा तृतीय स्थान पर रहे/कक्षा 4 में श्रेयस कन्याल, तासी चंद प्रथम, गीतांजलि पंत ,हृदयांश गहतोड़ी द्वितीय, मयंक नाथ ,तुलिका पंत तृतीय स्थान पर रहे तो वही कक्षा 5 में कुशाग्र जोशी, कार्तिकेय जोशी प्रथम, अवंतिका सिंह ,श्रेया मुरारी द्वितीय तथा गर्वित जोशी ,रिद्धि बोरा तथा दिशिता भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय पंत, हेम गहतोड़ी ,अशोक गहतोड़ी, शुभम अधिकारी, अलका महर, मंजूनाथ, अनीता ,ज्योति करायत आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें