रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:शिक्षक हड़ताल पर छात्र मैदान में ज़िले की शिक्षा व्यवस्था उत्तरी पटरी से।

शिक्षक हड़ताल पर छात्र मैदान में ज़िले की शिक्षा व्यवस्था उत्तरी पटरी से।
शिक्षकों ने शासन प्रशासन को जगाने के लिए गाए गीत।राजकीय शिक्षक संघ के आहवान पर चम्पावत जिले में शिक्षकों का कार्य बहिष्कार आज तीसरे दिन भी जारी रहा । प्रोन्नति सहित विभिन्न मॉगो को लेकर कार्य बहिष्कार पर गए शिक्षको ने अपने अपने विद्यालयो के बाहर प्रदर्शन किया । तथा शिक्षण कार्य से बहिष्कार किया । जिले के पंडित बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट में कार्य बहिष्कार पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश सरकार व विभाग के आला अधिकारियों की कुचक्र नीतियों के काऱण लगातार 20 वर्षो से अधिक समय से सेवा कर रहे वरिष्ठ शिक्षको को प्रोन्नति का लाभ नही मिल पा रहा है साथ ही विभाग प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती कर उनके खिलाफ कुठाराघात कर रहा है ।
जिस कारण उन्हें आंदोलित होकर कार्य बहिस्कार करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि छात्र हित को देखते हुए सरकार को इसका तुरन्त संज्ञान लेना चाहिए । संगठन अपनी मांगों को पूरी होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखेगा। वही शिक्षको की हड़ताल के कारण स्कूलों में पठन पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है । लोहाघाट के प्रभारी खण्डशिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट ने बताया कि राजकीय शिक्षक संघ द्वारा 18 अगस्त से चोक डाउन का कार्यक्रम था लेकिन उन्होंने इसे कार्य बहिष्कार के रूप में परिवर्तित कर दिया ।जिस कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे है । उन्होंने बताया कि विद्यालय में अतिथि शिक्षक भी अपने वादन का ही शिक्षण कार्य कर रहे है । जिस कारण छात्र छात्राओं को स्मार्ट क्लास , कम्प्यूटर क्लास या खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से समायोजित किया जा रहा है । शिक्षकों के हड़ताल में जाने से शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह पटरी से उतर चुकी है।
इस दौरान रा0 शिक्षक संघ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम दत्त चौबे द्वारा रचित गीत के माध्यम से रा0 शिक्षक संघ के शाखा अध्यक्ष हरिहर भट्ट ,शाखा मंत्री नवीन चंद्र पांडे ,वरिष्ठ सदस्य विजय जोशी ,विक्रमजीत सिंह चौहान, मोनिका सिंह ,संगठन मंत्री दीपक कुमार भट्ट ,राजेंद्र गिरी ,राजू शंकर जोशी, हेमचंद्र पांडे ,विनोद पांडे, प्रमोद पाटनी ,कैलाश नाथ गोस्वामी, आदि ने विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर गीत के माध्यम से शासन प्रशासन को जगाया।