रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:बेटे की मौत की जांच की मांग को लेकर पिता ने लोहाघाट थाने में दी तहरीर। हत्या का जताया शक ।

हत्या का जताया शक एसपी चंपावत से जांच की लगाई गुहार।29 मार्च 2025 को लोहाघाट के जनकांडे निवासी युवक सचिन महरा पुत्र प्रेम सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाटी ब्लॉक के पोखरी (धूनाघाट) के पास सड़क के नीचे खाई में पड़ा हुआ मिला था। घटना में सचिन के पिता प्रेम सिंह मेहरा ने अपने पुत्र की हत्या का शक जताते हुए आज शुक्रवार को लोहाघाट थाने में तहरीर दी तथा पुलिस से निष्पक्ष जांच कर मामले का खुलासा करने की मांग की। तहरीर में प्रेम सिंह ने बताया 27 मार्च को मेरा भतीजा रविंद्र सिंह महरा अपने साथ मोटरसाइकिल से मेरे पुत्र सचिन सिंह महरा को खेतीखान चलना है कहकर लेकर गया था पर रात को रविंद्र घर वापस आ गया पर मेरा बेटा घर वापस नहीं आया। उसके द्वारा हमें नहीं बताया गया कि आखिर सचिन कहा है और उसके साथ क्या हुआ। प्रेम सिंह ने तहरीर में बताया 29 मार्च को मेरे पुत्र का शव पोखरी मे सड़क के किनारे नीचे खाई में पड़ा मिला।
तहरीर में प्रेम सिंह ने कहा मुझे पूरा शक है कि मेरा पुत्र गिरा नहीं बल्कि उसे मार कर सड़क से नीचे फेंका गया है । उन्होंने एसपी चंपावत से उनके पुत्र की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।अब यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा कि सचिन की हत्या हुई थी या या दुर्घटना मे उसकी मौत हुई थी। फिलहाल लोहाघाट थाने के पुलिस कर्मियों ने थानाध्यक्ष के पुलिस मासिक बैठक चंपावत में जाने की बात कह कर उनकी तहरीर को रिसीव नहीं किया गया है। अब देखना यह है कि पुलिस मामले की जांच करती है या मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।