रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:बेबस मां और दिव्यांग पिता ने बेटे की हत्या के लगाए आरोप। पुलिस पर लगे अभद्रता व जांच न करने के गंभीर आरोप।

Laxman Singh Bisht
Wed, Oct 8, 2025
बेबस मां और दिव्यांग पिता ने बेटे की हत्या के लगाए आरोप। पुलिस पर लगे अभद्रता व जांच न करने के गंभीर आरोप।
पिता ने सोशल मीडिया में वीडीओ वायरल कर प्रेम प्रसंग के चलते लड़की पक्ष पर लगाए उनके पुत्र की हत्या के गंभीर आरोप।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व एसपी उधम सिंह नगर से की बेटे की मौत की जांच की मांग।
ल31 जुलाई 2025 को लोहाघाट क्षेत्र के रहने वाले युवक विक्रांत ढेक की खटीमा में आत्महत्या करने की खबर सामने आती है। विक्रांत खटीमा पॉलिटेक्निक में फार्मेसी द्वितीय वर्ष का छात्र था। जवान बेटे की आत्महत्या की खबर सुन दिव्यांग पिता दीपक सिंह ढेक व मां के पैरों तले जमीन के खिसक जाती है। बेटे की मौत की खबर सुन जहां मां सुध बुध खो बैठती है तो वहीं पिता किसी तरह अपने भाई बंधो के साथ खटीमा पहुंचते है। कानूनी कार्रवाई के बाद अपने जवान बेटे के शव को अपने कब्जे में लेते हैं और अंतिम संस्कार करते हैं। दीपक सिंह ढेक ने बताया उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है उन्होंने कहा उनके बेटे विक्रांत का लोहाघाट क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग से नाराज युवती के परिजनों के द्वारा उनके बेटे की हत्या की गई है और अपने ऊंचे रसूख के चलते पुलिस के साथ मिलकर हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया गया है। दीपक सिंह ने कहा वह अपने पुत्र की हत्या की तहरीर देने खटीमा कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस के द्वारा उनकी तहरीर तक नहीं ली गई घंटों उन्हें कोतवाली में बैठाया गया और अभद्र व्यवहार किया गया ।उन्होंने कहा वह एक दिव्यांग हैं कई कोशिशें के बावजूद पुलिस उनकी सुनने को तैयार नहीं है उनके जवान बेटे की हत्या कर दी गई है और उसे आत्महत्या का रूप दिया गया हैं। उन्होंने बताया पुत्र की हत्या होने से पहले वह घर आया था जहां लड़की के परिजनों के द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गई यह बात उनके पुत्र के द्वारा अपनी मां को बताई गई। कहा पुत्र की हत्या होने से उनकी पत्नी सुध-बुध खो बैठी थी बाद में लोहाघाट थाने में उनके पुत्र के साथ मारपीट होने की तहरीर उनकी पत्नी के द्वारा दी गई है। दीपक सिंह ढेक व उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उन्हें इंसाफ दिलाने व एसपी उधम सिंह नगर से उनके पुत्र की मौत की गंभीरता से जांच करने तथा दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।फिलहाल दिव्यांग पिता दीपक सिंह अपने जवान बेटे की मौत की जांच करने की मांग को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं। और सोशल मीडिया के माध्यम से भी शासन प्रशासन और जनता से गुहार लगा रहे हैं।