Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर डीएम गंभीर, टनकपुर अस्पताल में होंगे ठोस सुधार

लोहाघाट:2 हफ्ते बाद भी सही नहीं हुई लोहाघाट अस्पताल की एक्स रे मशीन मरीज परेशान।

लोहाघाट:31 व क्रिसमस पर देर रात तक बजाया डीजे तो पुलिस कार्रवाई के लिए रहे तैयार।

चंपावत:बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू। सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:नगर वासियों ने वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का किया स्वागत। एसपी चंपावत को दिया धन्यवाद।

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 18, 2025

नगर वासियों ने वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का किया स्वागत। एसपी चंपावत को दिया धन्यवाद।

आम जनता ने स्थाई तौर पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की एसपी चंपावत से की मांग।

वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का कही विरोध तो कहीं समर्थन।लोहाघाट।एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा लोहाघाट नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य तथा जाम की समस्या से निजात पाने के लिए आज 18 दिसंबर से लोहाघाट के मीना बाजार तिराहे से लेकर जयंती भवन तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था प्रयोग के तौर पर लागू कर दी है। वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने से आज मीना बाजार से जयंती भवन तक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलती नजर आई। वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मीना बाजार क्षेत्र के व्यापारियों के साथ-साथ लोहाघाट विधायक व पालिका अध्यक्ष के द्वारा विरोध भी जताया गया। तो वहीं नगर के आम जन एसपी चंपावत के द्वारा लागू की गई वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का स्वागत किया है । मोहन चंद्र जोशी ,रमेश राम, गोविंद नाथ, रमेश चंद्र कापड़ी , भुवन चंद्र गहतोड़ी , नारायण सिंह पुजारी ,राम सिंह बोरा जितेंद्र कुमार सहित कई लोगों ने कहा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहने से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना भी कम रहेगी। लोगों का कहना है वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को स्थाई रूप से लागू किया जाए। लोगों ने कहा मीना बाजार से जयंती भवन तक अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है ।लोग आए दिन जाम में फंसे नजर आते है कहा आज वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने से जाम की समस्या का समाधान होता नजर आया है लोग जाम का सामना करे बगैर अपने गंतव्य तक पहुंचे। लोगो ने वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने के लिए एसपी चंपावत को धन्यवाद दिया है तथा स्थाई तौर पर लोहाघाट नगर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लागू करने की मांग की गई है तथा एसपी चंपावत से सड़कों के किनारे आड़े तिरछे रहने वाले वाहनों पर कार्रवाई की मांग भी की है। लोगों ने कहा पूर्व में भी एसडीएम के0एन0गोस्वामी के द्वारा भी नगर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई थी जिसका लोगो को फायदा मिला था।पुलिस द्वारा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था से दो पहिया वाहनों को छूट दी गई है। आपातकालीन वाहनों को भी वन वे ट्रैफिक व्यवस्था से दूर रखा गया है। फिलहाल वन वे ट्रैफिक व्यवस्था से लोगों को जाम से राहत मिलती नजर आ रही है। पुलिस ने नगर की जनता से सहयोग करने की अपील की है। पुलिस द्वारा आज सख्ती के साथ वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करवाया गया। एस 0पी चंपावत अजय गणपति ने कहा लोहाघाट में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों व लोगों ने वन वे ट्रैफिक व्यवस्था की मांग की थी।

जरूरी खबरें