रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:22 पशुओं का उपचार, औषधि वितरण चमदेवल क्षेत्र में पशु चिकित्सा शिविर संपन्न।
Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 3, 2025
22 पशुओं का उपचार, औषधि वितरण चमदेवल क्षेत्र में पशु चिकित्सा शिविर संपन्न।
राजकीय पशु चिकित्सालय चमदेवल के तत्वावधान में ग्राम मजपीपल सागर में पशु चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के अनेक पशुपालकों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर पशु स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।शिविर के दौरान कुल 22 पशुओं का उपचार किया गया तथा आवश्यक औषधियों का निःशुल्क वितरण किया गया। पशु चिकित्सकों द्वारा पशुओं की स्वास्थ्य जांच, रोग निदान, टीकाकरण एवं पोषण संबंधी परामर्श जैसी महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान की गईं।इस दौरान विभागीय टीम ने पशुपालकों को विभिन्न पशुपालन एवं डेयरी विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।