रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:लोहाघाट में उर्स की तैयारी जोरों पर 13 से 15 जून तक होगा उर्स का आयोजन

उर्स में शामिल होने दूर-दूर क्षेत्र से पहुंचेंगे जायरीन।
14 जून को चादरपोशी का निकलेगा जुलूस बाबा की शान में पड़े जाएंगे कलामlचंपावत जिले के लोहाघाट मे हिंदू मुस्लिम कौमी एकता के तौर पर कालू सैयद बाबा की मजार में मनाए जाने वाले उर्स मेले की तैयारी मजार के मुतावल्ली बाबा हसमत व उर्स कमेटी अध्यक्ष जोली के नेतृत्व में जोर-जोर से चल रही है। मुतावल्ली बाबा हसमत व कमेटी अध्यक्ष जोली ने बताया इस बार 13 जून से 15 जून तक कालू सैयद बाबा की मजार में तीन दिवसीय उर्स का आयोजन किया जाएगा। कहा उर्स मेले को लेकर उर्स कमेटी के द्वारा तैयारी की जा रही है
बाबा की मजार को रंग रोगन कर चमकाया जा रहा है। कहा 13 जून को उर्स का मिलाद (शुभारंभ) किया जाएगा। 14 जून को चादर पोसी होगी जिसमें शाम 4:00 बजे मुतावल्ली बाबा हसमत के दौलत खाने से चादर पोशी का जुलूस बाबा की मजार तक निकाला जाएगा। तथा रात 8:00 बजे से पूरनपुर के मशहूर कव्वालो के द्वारा बाबा की शान में कव्वाली व कलाम पेश किए जाएंगे। तथा 15 जून मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी जाएगी तथा कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन किया जाएगा।कहा उर्स में शामिल होने के लिए दूर-दूर क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में जायरीन लोहाघाट पहुंचेंगे। उन्होंने समस्त नगर वासियों से उर्स को सफल बनाने की अपील की है।
मालूम हो इस उर्स में मुसलमानों के साथ-साथ हिंदुओं के द्वारा भी सहयोग किया जाता है जिस कारण इस उर्स मेले को हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है। उर्स मेले मे उर्स कमेटी उपाध्यक्ष शाहिद अहमद, कोषाध्यक्ष नजर अहमद, नाजिम, सूफी जाहिदअहमद, निस्सु खान, मुनीर अहमद, रशीद अहमद ,शाहीन, अब्दुल, सनी ,अयान आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।