: लोहाघाट :अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक हुआ घायल
बुधवार दोपहर चंपावत से लोहाघाट की ओर अपनी बाइक से आ रहे नरसिंहडाडा (चंपावत )निवासी 25 वर्षीय युवक सुरेंद्र को लोहाघाट के देवरारी बैंड के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी दुर्घटना में बाइक सवार युवक सुरेंद्र घायल हो गया अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया वही घायल युवक को चंपावत की ओर से आ रहे जिला पंचायत के अभियंता अशोक महर के द्वारा मानवता का परिचय देते हुए अपने वाहन से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल युवक का उपचार किया गया
युवक की कमर मैं काफी गंभीर चोटें आई हैं वही सूचना पर अस्पताल पहुंची 112 व चीता पुलिस ने घायल युवक से घटना की पूछताछ कर वाहन के बारे में जानकारी ली युवक के द्वारा वाहन को टाटा योद्धा मॉडल का बताया गया है पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई है