: लोहाघाट:गोल्जयू संदेश यात्रा का लोहाघाट पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत चंपावत में यात्रा का हुआ समापन मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं
गोल्जयू संदेश यात्रा का लोहाघाट पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत चंपावत में यात्रा का हुआ समापन मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं
21 दिनी श्री गोल्जयू संदेश यात्रा प्रदेश में अध्यात्मिक संदेश लेकर आज रविवार 24 नवंबर को इंसाफ के दरबार गोल्जयू मंदिर में लौट आई है इस दौरान जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत हुआ रविवार को गोल्जयू संदेश यात्रा अपने अंतिम पड़ाव लोहाघाट के श्री राम मंदिर पहुंची जहां श्री रामलीला कमेटी लोहाघाट के नेतृत्व में भक्त जनों के द्वारा यात्रा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया तथा गोल्जयू महाराज का आशीर्वाद लिया गया
राम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा गोल्जयू के मूल स्थान चंपावत को रवाना हुई जहां पूजा अर्चना के बाद गोल्जयू मंदिर में विशाल भंडारा हुआ भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इसी के साथ 21 दिनी यात्रा का समापन हुआ वही यात्रा के सफल संचालन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा के आयोजकों व धरोहर न्यास सस्था को शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संदेश में कहा शासकीय कार्य में व्यस्तता की वजह से मैं यात्रा के समापन में सम्मिलित नहीं हो पाया जिसका मुझे अफसोस है गोल्जयू भगवान पूरे प्रदेश में अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें वही श्री गोल्जयू संदेश यात्रा के संयोजक सतीश चंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया 21 दिनी यात्रा चंपावत के गोल्जयू के मूल मंदिर से 4 नवंबर को धरोहर न्यास संस्था के अध्यक्ष विजय भट्ट व एडवोकेट डॉक्टर श्याम सिंह कार्की की अगवाई में शुरू होकर प्रदेश भर के सभी जिलों के
80 से अधिक मंदिरों तक गई उन्होंने बताया धरोहर न्यास संस्था के तत्वाधान में वर्ष 2022 से हर दूसरे वर्ष आयोजित यह यात्रा दूसरी बार निकाली गई उन्होंने बताया यात्रा का उद्देश्य राज्य की संस्कृति , संरक्षण और देव संस्कृति को बढ़ावा देना है इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा,, शंकर दत्त पांडे,रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता,महासचिव मुकेश शाह,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश बिष्ट,कैलाश बगोली, जीवन गहतोड़ी ,जगदीश लाल साह
,राजू गढ़कोटी ,गोविंद वर्मा, सोनिया आर्य ,रेखा पुजारी ,मीना ढेक, शांभवी मुरारी, हितेश मुरारी, जगदीश ओली,पंडित हेमंत पांडे, सुरेंद्र बोहरा ,गिरीश कुवर सहित कई लोग मौजूद रहे




