Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: लोहाघाट:होली विजडम स्कूल ने लहराया परचम तीन छात्रों ने उत्तीर्ण की जेईई मेंस परीक्षा

होली विजडम स्कूल ने लहराया परचम तीन छात्रों ने उत्तीर्ण की जेईई मेंस परीक्षा होली विजडम स्कूल मानेश्वर चंपावत के कक्षा 12 में अध्यनरत तीन छात्रों ने जेईई मेंस परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के प्रबंधक संजय पंत ने बताया विद्यालय के छात्र साकेत जोशी ने 99.7414, निखिल चौथिया ने 99.0148 तथा वरदान जोशी ने 94.3804  परसेंटाइल प्राप्त किए। उन्होंने बताया साकेत के पिता हिमांशु जोशी पशुधन विकास अधिकारी के पद पर चौमेल में कार्यरत हैं जबकि माता जया जोशी ग्रहणी है। निखिल के पिता गणेश दत्त चौथिया उपकोषाधिकारी के पद पर लोहाघाट में कार्यरत हैं एवं माता मंजू चौथिया गृहणी है। वरदान के पिता देवी दत्त जोशी अल्पाइन कान्वेंट स्कूल, लोहाघाट में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं जबकि माता इसी विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। तीनों छात्रों की शानदारसफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित मोहन राय एवं शिक्षक जीवन पांडे, हिम्मी पुनेठा, गिरीश जोशी, अंकित जोशी, भागीरथ सुराड़ी, सुभाष गहतोड़ी, हंसा भट्ट, बबीता जोशी, दीपिका पुनेठा , नेहा दत्ता आदि ने खुशी जाहिर की एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

जरूरी खबरें