Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:पोक्सो एक्ट की पीड़िता को खतरा परिजनों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन ।

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयासों से विधानसभा की कई सड़कों को मिली मंजूरी।

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 8, 2025

लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयासों से विधानसभा की कई सड़कों को मिली मंजूरी।लोहाघाट विधानसभा के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयासों से लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए लोहाघाट विधानसभा की विभिन्न सड़कों को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत स्वीकृति दिलाई है। जिसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्रामीण सड़क निर्माण योजना की सर्वेक्षण एवं डीoपीoआरo गठन हेतु 40.92लाख रु. प्रथम किस्त की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। विधायक अधिकारी ने बताया गुनसूडा पुल से खेरकूड़ा होते हुए गूठा-अमोली (बालातडी) तक मोटर मार्ग का निर्माण। 3.30लाख रु.

2- पाटी के सिल्योडीगूठ से तोली गगरचूला तक सड़क निर्माण। 5.77 लाख रु.

3- लोहाघाट के पासम से लेटी तक सड़क निर्माण। 18.90लाख रु.

4- पाटी के किमाड से गौशाला तक मोटर मार्ग का चौड़ीकरण। 1.50लाख रु.

5- पाटी के धूनाघाट रीठासाहिब मोटर मार्ग से ब्ररुसखोल तक मोटर मार्ग का निर्माण। 1.20लाख रु.6- लोहाघाट की ट्यून कांदे के राजस्व ग्राम पटना में मोटर मार्ग का निर्माण। 4.10लाख रु.

7- पाटी के रेंगल बैण्ड मूलाकोट मोटर मार्ग से अमोली तक सड़क निर्माण। 1.20लाख रु.

8- बाराकोट के चोमेल रोड से बरूडी से गायकाझूला तक मोटर मार्ग निर्माण। 4.95लाख रु .उक्त सभी कार्यों की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है, जनहित में अतिशीघ्र निर्माण कार्यों के टेंडर करवा कर विधानसभा क्षेत्र की जनता को सड़क सुरक्षा हेतु सुविधाजनक लाभ मिलेगा। कहा वह लगातार लोहाघाट विधानसभा के विकास के लिए हरसंभव प्रयासरत हैं।वहीं विभिन्न सड़कों कीस्वीकृति के लिए क्षेत्र की जनता ने विधायक अधिकारी का आभार प्रकट किया।...

जरूरी खबरें